ताज़ा खबर :

अंधेरे में गुज़री 16,000 से अधिक एनएचएम कर्मचारियों की दीपावली

सूरजपुर:- स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी 25 बर्खास्त कर्मियों की बहाली भी अटकी
स्वीकृत 5 प्रतिशत वेतनवृद्धि एवं अग्रिम भुगतान भी अधर में लटका,

दीपावली जैसे बड़े त्यौहार पर जहाँ पूरा प्रदेश खुशियों में सराबोर है, वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के हजारों कर्मचारी इस बार मायूसी और आर्थिक तंगी के बीच त्योहार मनाने को विवश हैं।

राज्यभर में 16,000 से अधिक एनएचएम कर्मचारी — जो उपस्वास्थ्य केंद्रों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में दिन-रात सेवाएँ दे रहे हैं — उन्हें अब तक वेतन प्राप्त नहीं हुआ है।

हाल ही में कर्मचारियों ने अपनी 10 सूत्रीय माँगों को लेकर प्रदेशभर में आंदोलन किया था, जिसमें जेल भरो आंदोलन, जल सत्याग्रह और चुनरी यात्रा जैसे शांतिपूर्ण आंदोलन शामिल रहे। किंतु सरकार की ओर से अब तक केवल आश्वासन ही मिले हैं।

शासन द्वारा 16 अक्टूबर को सभी विभागों को यह निर्देश जारी किए गए थे कि सामान्य प्रशासन विभाग 18 अक्टूबर तक सभी कर्मचारियों का वेतन भुगतान सुनिश्चित करे, परंतु इन निर्देशों के बावजूद अब तक अधिकांश कर्मचारियों के खाते खाली हैं।

कर्मचारियों का कहना है कि वे पहले से ही अल्प वेतन में परिवार का गुज़ारा कर रहे हैं, और इस बार वेतन न मिलने के कारण न तो दीपावली की ख़रीदारी कर पाए और न ही अपने बच्चों के लिए मिठाई या नए कपड़े ले सके।

स्वीकृति के बाद भी 5 प्रतिशत वेतनवृद्धि का लाभ अधिकांश जिलों में नहीं दिया गया है। अधिकारी “बजट की कमी” का हवाला दे रहे हैं, जिससे कर्मचारियों में रोष और निराशा गहराती जा रही है।

इसी के साथ हाल ही में हड़ताल के दौरान बर्खास्त किए गए 25 कर्मचारियों की बहाली का मामला भी अब तक लंबित है। इससे संगठन के भीतर असंतोष और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित मिरी एवं प्रदेश प्रवक्ता पुरन दास ने सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की माँग की है। उन्होंने कहा कि —

दीपावली जैसे पवित्र पर्व पर कर्मचारियों के लंबित वेतन का त्वरित भुगतान किया जाए, स्वीकृत 5 प्रतिशत वेतनवृद्धि का लाभ तत्काल दिया जाए तथा हड़ताल में बर्खास्त किए गए 25 कर्मचारियों की शीघ्र बहाली सुनिश्चित की जाए।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…