ताज़ा खबर :

एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू के निर्देशन पर बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही जारी

जुआ सट्टा एक्ट के एक प्रकरण में नगदी 1,850 रूपये एवं सट्टा-पट्टी, पेन जप्त

बेमेतरा:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है। इसी कडी में 12 अक्टूबर 2025 को थाना बेरला स्टाफ को जरिये मुखबिर से सुचना मिली ग्राम सोढ निवासी भागवत दास कुर्रे ग्राम बहेरा बांधा (बेरला) में अवैध रूप से लोगो को अंको के सामने रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी नामक जुआ खिलवाकर अवैध रूप से धन अर्जित कर रहा है कि सुचना पर थाना बेरला स्टाफ पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान एक आरोपी को विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा गया। जिसमें थाना बेरला में जुआ सट्टा का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी भागवत दास पिता जागेश्वर कुर्रे उम्र 26 वर्ष निवासी सोढ थाना बेरला जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ जुआ(प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई हैं। आरोपी के पास से कुल जुमला नगदी रकम 1,850 रूपये एवं सट्टा-पट्टी,पेन जप्त किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बेरला निरीक्षक कृष्णकांत सिंह, प्रधान आरक्षक दीनानाथ यादव, टेकेन्द्र यादव, तुकाराम निषाद सहित थाना बेरला के समस्त पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा ।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…