ताज़ा खबर :

छुईखदान पुलिस को बड़ी सफलता, ज्वेलरी शॉप चोरी मामले में दो गिरफ्तार

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई। थाना छुईखदान पुलिस ने सोनी ज्वेलर्स एवं इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए लगभग ₹6 लाख रुपए मूल्य के चांदी के गहने बरामद किए हैं।जानकारी के अनुसार, दिनांक 08 और 09 अक्टूबर 2025 की मध्यरात्रि में अज्ञात आरोपियों ने सोनी ज्वेलर्स के ताले तोड़कर दुकान से चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे। इस घटना की रिपोर्ट दुकान संचालक परमेश्वर राम सोनी ने थाना छुईखदान में दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण और स्थानीय लोगों से पूछताछ की, जिसके आधार पर संदिग्धों को 12 अक्टूबर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार करते हुए चोरी का माल छिपाने की जानकारी दी। पुलिस ने उनके कब्जे से चांदी के गहने, जिनमें चुटकी, बिछिया, कड़ा, पायल, गुब्बा पायल, लाकेट, सिक्के, बाजूबंद, करधन, और लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां शामिल हैं, कुल लगभग 4 किलोग्राम वजन के जेवरात जब्त किए हैं।गिरफ्तार आरोपियों में प्रहलाद निषाद उर्फ दादू, पिता स्व. सुखलाल निषाद, उम्र 35 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 03 कंडरापारा, छुईखदान तथा एक अपचारी बालक शामिल हैं। दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि मामले में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।थाना प्रभारी छुईखदान ने इस सफलता पर टीम को बधाई दी और कहा कि अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…