ताज़ा खबर :

‘थामा’ फर्स्ट रिव्यू: दर्शकों को शुरुआत से अंत तक बांधे रखेगी आयुष्मान-रश्मिका की हॉरर-कॉमेडी!

मुंबई। बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ का पहला रिव्यू सामने आ गया है, जिसने दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों को प्रभावित किया है। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना अभिनीत यह फिल्म भारतीय लोक कथाओं पर आधारित एक नया सिनेमाई अनुभव प्रदान करती है, जिसे समीक्षकों ने ‘शुरुआत से आखिरी तक दर्शकों को बांधे रखने वाला’ बताया है।

​जाने-माने फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म को 4 स्टार दिए हैं और इसे ‘मैडॉक हॉररवर्स की एक और जीत’ बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “थामा हास्य (ह्यूमर), रोमांच और रोमांस का जबरदस्त मिश्रण है। कहानी बिल्कुल नई और अप्रत्याशित है।”

प्रमुख कलाकारों का शानदार अभिनय

​रिव्यू के अनुसार, फिल्म में कलाकारों के अभिनय को खूब सराहा गया है:

  • आयुष्मान खुराना अपने बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने डर और कॉमेडी के बीच सहजता से तालमेल बिठाया है और उनकी परफॉर्मेंस को परफेक्ट बताया गया है।
  • रश्मिका मंदाना को उनके करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका मिली है, जिसमें उन्होंने अपनी खूबसूरती और रहस्यमयी अदाओं से चार चांद लगाए हैं।
  • ​नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे मंझे हुए कलाकारों की कॉमिक टाइमिंग को भी काफी सराहा गया है।

फिल्म की खास बातें

  • नई कहानी और वर्ल्ड क्रिएशन: फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसका बेताल के मिथक वाली लोककथाओं से प्रेरित एक नया हॉरर यूनिवर्स (संसार) तैयार करना है।
  • हॉरर और ह्यूमर का संतुलन: डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने डर, इमोशन और हास्य के बीच बेहतरीन संतुलन बनाए रखा है।
  • दमदार फर्स्ट हाफ: फिल्म का पहला भाग कहानी की नींव मज़बूती से रखता है, जिसमें आयुष्मान और रश्मिका की लव स्टोरी दर्शकों को बांधे रखती है।
  • एक्शन और वीएफएक्स: कुछ दृश्यों में वरुण धवन की ‘भेड़िया’ के रूप में कैमियो एंट्री और इंटरनेशनल क्वालिटी के वीएफएक्स ने दर्शकों को रोमांचित किया है।

​हालांकि, कुछ समीक्षकों ने फिल्म के सेकंड हाफ को थोड़ा धीमा बताया है, लेकिन ओवरऑल फिल्म को एक पूर्ण मनोरंजक (टोटल एंटरटेनर) बताया जा रहा है, जिसमें बेहतरीन गाने और मजबूत डायलॉग्स भी शामिल हैं।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…