ताज़ा खबर :

दिवाली की धूम: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को CM साय का ‘डबल सैलरी’ तोहफा!

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए इस बार दिवाली की खुशियां दोगुनी हो गई हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने त्योहार से पहले एक बड़ा तोहफा देते हुए घोषणा की है कि अक्टूबर माह का वेतन उन्हें समय से पहले यानी दिवाली से ठीक पहले एडवांस में जारी कर दिया जाएगा।

दरअसल, यह फैसला कर्मचारियों को त्योहारों को उल्लास और उत्साह के साथ मनाने में मदद करने के उद्देश्य से लिया गया है। सामान्य तौर पर महीने की सैलरी अगले महीने की शुरुआत में आती है, लेकिन सीएम साय के इस संवेदनशील निर्णय के कारण कर्मचारियों को दिवाली से पहले ही अक्टूबर का वेतन मिल जाएगा। इससे कर्मचारियों को एक ही महीने में सितंबर और अक्टूबर दो माह की सैलरी (सितंबर का नियमित और अक्टूबर का एडवांस) का लाभ मिलेगा, जिसे कर्मचारी ‘डबल सैलरी’ मान रहे हैं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर जानकारी दी और प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं। साय सरकार के इस कदम से लाखों कर्मचारियों के चेहरों पर खुशी छा गई है और माना जा रहा है कि इससे राज्य के बाजारों में भी रौनक बढ़ेगी।

​वित्त विभाग जल्द ही इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी करेगा ताकि तय समय पर कर्मचारियों के खातों में राशि पहुंच सके।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…