ताज़ा खबर :

नवागढ़ में सम्पन्न हुआ राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों को दिया गया निर्वाचन प्रशिक्षण

बेमेतरा:- भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले के नवागढ़ विधानसभा मे राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट के लिए प्रशिक्षण सह अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाए रखने हेतु बूथ लेवल एजेंटों की भूमिका को सशक्त बनाना है। निर्वाचन कार्य में बूथ लेवल एजेंटों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि ये मतदान केंद्र स्तर पर मतदाता सूची की सटीकता, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने तथा मतदाता पहचान संबंधी त्रुटियों को सुधारने में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करते है। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित इस प्रक्रिया के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 70 नवागढ़, तहसील नवागढ़ क्षेत्र के सभी बूथ लेवल एजेंटों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, नवागढ़ में 16 अक्टूबर 2025 को दो पालियों में किया गया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनरों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया, निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण की रूपरेखा, मतदाता सूची में सुधार एवं दावों-आपत्तियों की प्रक्रिया, बिएलओं और बीएलए के बीच समन्वय, साथ ही मतदाता जागरूकता स्वीप गतिविधियों से संबंधित विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग का उद्देश्य “हर योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल हो और कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। इस सिद्धांत को व्यवहार में लाना है। इसके लिए राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों को सशक्त करना एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रशिक्षण सत्र में निर्वाचन कार्यालय से संबंधित अधिकारियों, मास्टर ट्रेनरों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। सभी एजेंटों ने निर्वाचन प्रक्रिया की तकनीकी एवं व्यावहारिक जानकारी प्राप्त कर मतदाता सूची के शुद्धिकरण कार्य में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नवागढ़ में आयोजित हुआ बीएलए प्रशिक्षण कार्यक्रम। कार्यक्रम का उद्देश्य निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण और सिर प्रक्रिया में सहयोग सुनिश्चित करना। बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ में दो पालियों में हुआ आयोजन। मास्टर ट्रेनरों ने निर्वाचक नामावली सुधार, दावा-आपत्ति प्रक्रिया और मतदाता जागरूकता पर दी जानकारी। बीएलए को निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करने की दी गई जिम्मेदारी

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…