ताज़ा खबर :

बिलासपुर: बीमार भाई को घर ले जा रहे व्यक्ति से लूट, ऑटो चालक और साथी गिरफ्तार

सिविल लाईन थाना पुलिस की कार्रवाई, चाकू दिखाकर की थी वारदात

बिलासपुर (छ.ग.): सिविल लाईन थाना पुलिस ने लूटपाट के एक मामले में ऑटो चालक और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने चाकू दिखाकर एक यात्री से 1450 रुपये लूट लिए थे। घटना में प्रयुक्त ऑटो और चाकू जब्त कर लिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता दिनांक 31.08.2025 को अपने बीमार बड़े भाई उत्तम चौहान को उस्लापुर रेलवे स्टेशन से रात्रि करीब 11:55 बजे ऑटो (क्र. CG-10 U-3066) से अपने घर बहतराई (सरकंडा) ले जा रहे थे। रास्ते में ऑटो चालक ने जानबूझकर ऑटो को छोटी-छोटी गलियों में घुमाना शुरू कर दिया। जब यात्री ने मरीज की परेशानी का हवाला देते हुए सीधा चलने को कहा, तो ऑटो चालक ने सब्जी काटने का चाकू दिखाकर उन्हें डराया और उनसे 1450 रुपये लूट लिए।

शिकायत के बाद सिविल लाईन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और आरटीओ से जानकारी जुटाई। पुलिस ने मुख्य आरोपी ऑटो चालक मोहितपुरी गोस्वामी उर्फ शीनू (उम्र 33 साल) और उसके साथी राजकुमार मानिकपुरी उर्फ बहरा (उम्र 30 साल) को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के पास से लूटी गई राशि 1450 रुपये में से 250 रुपये, घटना में प्रयुक्त ऑटो (क्रमांक CG-10 U-3066) और एक नग सब्जी काटने का चाकू जब्त किया गया है।
​आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। उन पर अप.क्र. 1197/2025, धारा 309(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…