*बेरला:- बेमौसम बादल छाने से अंचल की किसान सहित ग्रामीणों के चेहरे में चिंता की लकीरें छाने लगी और मौसमी बीमारी के प्रकोप सर्दी-खांसी का संक्रमण का प्रभाव पड़ने लगा। आपको बता दें कि दीपावली त्यौहार को बड़े उत्साहपूर्व धूमधाम से मनाया गया। ठीक दूसरे दिन शनिवार को आसमान में सुबह से ही कालीघटा छाया रहा। वही तापमान लगभग 25 से 27 डिग्री रहा। वर्तमान में सहित ऋतु ठंड का मौसम धीरे धीरे अपने चरम सीमा पर बढ़ रहे है। क्षेत्र में ठंड बढ़ने लगी है। लेकिन शनिवार को पूरे दिन आसमान में काली घटा छाने से किसान परेशान व चिंता नजर आए। किसान में भय छाने लगे है कि कहीं पानी न गिर दें। अगर पानी गिर जाए तो किसान की पूरी मेहनत पानी फिर जाएगा। उनका भय जायज है क्योंकि अभी उच्च किस्म की धन पक कर तैयार हो गए है तो बहुत किसानों के खेत की फसल अभी गर्भाशय व निकल कर तैयार हो गए है और फूल लगे है। वही पानी गिर गया तो फसल नुकसान होने बड़ी संभावना हो सकता है। साथ ही बेमौसम बादल छाने से मौसमी बीमारी फसल को कीड़े व माहू जैसे नानम प्रकार की बीमारी के प्रभाव पड़ने का भय लगा है। इसके अलावा फसल के साथ ही मनुष्यों को भी बुरा असर पड़ने लगे है। बेमौसम बारिश के कारण छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक सभी सर्दी खांसी से प्रभावित हो रहे है। आज इसका असर डॉक्टरों के क्लीनिक व हॉस्पिटल में देखने को मिलेगा।


