ताज़ा खबर :

​बेरला के कुरूद में हड़कंप: खेत में फिर हुआ प्राकृतिक भूस्खलन, लहलहाती धान की फसल के बीच 30 फीट गहरा गड्ढा

बेरला (दुर्ग): तहसील बेरला क्षेत्र के ग्राम कुरूद में एक बार फिर प्राकृतिक भूस्खलन की घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। बीते शनिवार को कुरूद के डोंगराही खार में जीवराखन साहू के खेत में यह भूस्खलन हुआ है, जहां लहलहाती धान की फसल के बीच अचानक करीब 10 फीट चौड़ाई और 25 से 30 फीट गहरा एक कुएं जैसा विशाल गड्ढा बन गया।

किसान ने सुनी तेज आवाज, पानी का हुआ उछाल

​यह कुरूद गांव में भूस्खलन की दूसरी घटना है, जिसने स्थानीय लोगों को सकते में डाल दिया है। खेत मालिक जीवराखन साहू ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जब वह खेत में पानी छोड़ने के लिए मिट्टी हटा रहे थे और पानी फैलने लगा, तभी अचानक गिट्टी खाली करने जैसी ‘भडांग’ की तेज आवाज आई। इसके साथ ही पानी का उछाल तेजी से ऊपर की ओर हुआ। यह देखकर वह डर गए। जब उन्होंने पास जाकर देखा, तो खेत के बीचों-बीच एक गहरा गड्ढा बन चुका था।

दूसरी बार हुआ भूस्खलन, ग्रामीण दहशत में

​यह पहली बार नहीं है जब कुरूद में ऐसी घटना हुई है। कुछ महीने पहले भी इसी डोंगराही खार से लगभग 600-700 मीटर की दूरी पर इसी तरह का भूस्खलन हुआ था। लगातार दूसरी बार भूस्खलन होने से ग्रामीण दहशत में हैं और इसे कोई सामान्य घटना नहीं मान रहे हैं। किसान जीवराखन साहू की फसल को इस घटना से काफी नुकसान पहुंचा है।

प्रशासन को दी गई सूचना, क्षेत्र को किया गया सील

​घटना की जानकारी मिलते ही खेत मालिक ने तुरंत ग्राम पंचायत कुरूद के सरपंच प्रतिनिधि हेमनाथ साहू, कोटवार और अन्य ग्रामीणों को दी। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। सरपंच प्रतिनिधि और कोटवार ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद तत्काल इसकी सूचना बेरला तहसीलदार को दी।

​किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए, प्रशासन ने भूस्खलन वाले गड्ढे के आसपास के क्षेत्र को तुरंत सील कर दिया है, ताकि कोई भी व्यक्ति गड्ढे के नजदीक न जा सके। इस प्राकृतिक घटना ने क्षेत्र के किसानों और निवासियों की चिंताएं बढ़ा दी हैं।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


आ रही है मार्गशीर्ष अमावस्या, जानें इस दिन के विशेष उपाय

देवकर न्यूज* मार्गशीर्ष (अगहन) मास की अमावस्या तिथि को लेकर इस वर्ष…

रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…