ब्रेकिंग न्यूज़: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सभी 20 टीमें पक्की, UAE ने मारी आखिरी एंट्री!
भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सभी 20 टीमों की लिस्ट अब पूरी हो गई है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने क्वालिफायर मुकाबले में जापान को हराकर टूर्नामेंट में प्रवेश करने वाली 20वीं और आखिरी टीम बनने का गौरव हासिल किया।
एशिया-ईएपी क्वालिफायर से नेपाल और ओमान के बाद यूएई ने भी अपना टिकट पक्का कर लिया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने वाली सभी 20 टीमों की पूरी लिस्ट:
| क्वालिफिकेशन का आधार | टीमें |
|---|---|
| मेजबान | भारत, श्रीलंका |
| पिछले वर्ल्ड कप (2024) के टॉप-7 | अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज |
| आईसीसी टी20 रैंकिंग | आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान |
| क्वालिफायर से | कनाडा (अमेरिका), इटली (यूरोप), नीदरलैंड (यूरोप), नामीबिया (अफ्रीका), जिम्बाब्वे (अफ्रीका), नेपाल (एशिया/ईएपी), ओमान (एशिया/ईएपी), यूएई (एशिया/ईएपी) |

