ताज़ा खबर :

मनियारी में मां लक्ष्मी की प्रतिमा का भव्य विसर्जन, श्रद्धालुओं ने नम आंखों से दी विदाई

बेरला:- ब्लॉक बेरला क्षेत्र के ग्राम मनियारी में मां लक्ष्मी की प्रतिमा का भव्य विसर्जन पर श्रद्धालुओं ने नम आंखों से विदाई दी। स्थापित मां लक्ष्मी की प्रतिमा का शुरुवार को भव्य शोभायात्रा निकालकर विधिवत रूप से विसर्जन किया गया। इससे पहले प्रतिमा को पूरे गांव में डीजे की धुन में नाचते झूमते हुए भव्य शोभायात्रा के रूप में घुमाया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने माता की जयकारा लगाते हुए पूरे मार्ग में उत्साह के साथ भाग लिया व जगह-जगह पुष्पांजलि अर्पित की।इस दौरान माँ लक्ष्मी की जय हो, एक दो तीन चार माता की जय जयकार के जय घोष लगाए। धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो का जयघोष गूंजता रहा। शोभायात्रा के दौरान कई स्थानों पर महिला श्रद्धालुओं द्वारा मां लक्ष्मी की आरती भी उतारी और श्रीफल भेंट की। प्रतिमा विसर्जन के समय श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गयी। भक्तों ने श्रद्धा व भक्ति भाव से माता को विदाई दी। विसर्जन कार्यक्रम को शांतिपूर्ण व व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए महादेव चौंक अम्बे समिति, गणेश समिति व लक्ष्मी समिति के सभी सदस्यों ने शांति व्यवस्था बनाये रखे और जिसमें समिति व ग्रामीणों का बड़ा योगदान रहा। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो। हर साल की भांति इस वर्ष भी प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्वक ढंग से किया गया। इस अवसर गीतेश्वर साहू, छवि निर्मलकर, संतोष कुंजाम, हेमसिंग विश्वकर्मा, चंद्रशेखर चक्रधारी, गौतम देवांगन, रामकृत देवांगन, हेमलाल यादव, अंकुश, अमर, कमलेश, सनत, लालन, कृष्ना, दुर्गेश, विष्णु, पुनीत, शुभम, तोरण, रूपेंद्र, बादल, दिनेश, ताराचन्द, भूषण, राजू निषाद, गणेश चक्रशरी, सुकालू निषाद, मनोहर, श्यामू निषाद आदि समिति के साथ ग्रामीण सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालुओं ने मां लक्ष्मी से क्षेत्र की सुख-समृद्धि व शांति की कामना की।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…