ताज़ा खबर :

महिला आजीविका संकुल संगठन, मोहला का रजत महोत्सव: “महिला ऑटो रिक्शा सेवा” का शुभारंभ, आत्मनिर्भरता की ओर नया कदम

मोहला। महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को समर्पित दिशा महिला आजीविका संकुल संगठन – मोहला का वार्षिक अधिवेशन (रजत महोत्सव वर्ष के अंतर्गत) भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में एकता, आत्मनिर्भरता और आजीविका सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था।👩‍💼 गणमान्य अतिथियों की उपस्थितिअधिवेशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी भारती चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। विशेष अतिथि सरपंच गजेन्द्र पुरामें, ग्राम के पटेल होरीलाल साहू तथा अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। दीप प्रज्ज्वलन और मंगल गीत के साथ कार्यक्रम का पारंपरिक रूप से शुभारंभ किया गया।🛺 “महिला ऑटो रिक्शा सेवा” का शुभारंभ – स्वावलंबन की नई उड़ानइस वार्षिक अधिवेशन का सबसे महत्वपूर्ण आकर्षण “महिला ऑटो रिक्शा सेवा” का शुभारंभ रहा। यह पहल क्षेत्र की महिलाओं के लिए रोजगार और स्वावलंबन की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। सभी अतिथियों ने इस नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि यह महिला आजीविका को एक नई और महत्वपूर्ण दिशा प्रदान करेगा।🎨 सांस्कृतिक कार्यक्रम और संदेशसांस्कृतिक मंच पर महिलाओं और युवतियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। “बेटी हूँ मैं” नृत्य प्रस्तुति ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। गीत, नृत्य और नाटकों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश दिए गए।💡 मुख्य अतिथि का उद्बोधनमुख्य अतिथि भारती चंद्राकर ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा, “महिलाओं की प्रगति ही समाज की सच्ची प्रगति है। जब महिलाएँ आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेंगी, तभी परिवार और समाज दोनों सशक्त होंगे।” उन्होंने महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन के महत्व पर ज़ोर दिया।कार्यक्रम के समापन अवसर पर, संगठन के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली दीदियों को सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साहवर्धन हुआ।यह सफल आयोजन क्षेत्रीय समन्वयक आर्य सर, पीआरपी चंद्रप्रभा चंद्राकर, अकाउंटेंट शैल निषाद और संकुल क्रेडर टीम के सामूहिक सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शबाना खान ने प्रभावी ढंग से किया।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…