साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई; ₹12.44 लाख का सामान जब्त
राजनांदगाँव। जिले में नशीली दवाओं की अवैध बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, साइबर सेल और थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने महाराष्ट्र से नशीली टेबलेट लाकर राजनांदगाँव में बेच रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
क्या हुई बरामदगी:
- नशीली गोलियां: 190 नग नाइट्रोसम-10 टेबलेट (कीमत ₹1,482)
- जब्त संपत्ति: 01 ट्रक (कीमत ₹12 लाख) और 03 टचस्क्रीन मोबाइल।
- कुल जब्त: ₹12,44,082 (बारह लाख चौवालीस हजार बयासी रुपये) का सामान जब्त किया गया।
कैसे हुई गिरफ्तारी:
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर, 07.10.2025 को पुलिस को सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक CG 08 AS-8158 का चालक किशोर सिन्हा महाराष्ट्र से नशीली टेबलेट लेकर आ रहा है। टीम ने न्यू चंद्रा कॉलोनी के पास नाकेबंदी कर ट्रक को रोका। ट्रक में सवार चालक किशोर सिन्हा (48 वर्ष) और किशन सेन (40 वर्ष) की तलाशी ली गई, जिनके पास से नशीली गोलियां बरामद हुईं।
आरोपियों के नाम:
- किशोर सिन्हा (48 वर्ष, पेण्ड्री, थाना लालबाग) – मुख्य सप्लायर
- किशन सेन (40 वर्ष, जमातपारा, थाना बसंतपुर) – वितरक
- विशाल मिश्रा (30 वर्ष, बल्देवबाग, थाना कोतवाली) – वितरक
पूछताछ में पता चला कि किशोर सिन्हा महाराष्ट्र से गोलियां खरीदता था और किशन सेन तथा विशाल मिश्रा राजनांदगाँव शहर में इसे बेचते थे।
FIR और आगे की कार्रवाई:
तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 605/25 के तहत धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशीली दवाओं और मादक पदार्थों की अवैध बिक्री के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पूर्व में भी डोंगरगढ़ और कोतवाली पुलिस ने इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए कई गिरफ्तारियां की हैं

