टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में न सिर्फ नाबाद 74 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई, बल्कि इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स को भी तहस-नहस कर दिया। अपनी इस ऐतिहासिक पारी के दम पर ‘किंग कोहली’ अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर पहुँच गए हैं, जिससे रिकॉर्ड बुक में बड़ी उथल-पुथल मची है और कई दिग्गज पीछे छूट गए हैं।
रिकॉर्ड 1: वनडे में सर्वाधिक रन (सचिन के बाद)
विराट कोहली ने अपनी 74 रनों की नाबाद पारी के दौरान 54वां रन बनाते ही श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा (14,234 रन) को पीछे छोड़ दिया। कोहली अब 14,255 (लगभग) रनों के साथ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में अब उनसे आगे सिर्फ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (18,426 रन) ही हैं।
| खिलाड़ी | वनडे रन |
|---|---|
| सचिन तेंदुलकर | 18,426 |
| विराट कोहली | 14,255 (लगभग) |
| कुमार संगकारा | 14,234 |
रिकॉर्ड 2: सफल रन चेज़ में ‘चेज़ मास्टर’ बने किंग कोहली!
’चेज़ मास्टर’ के नाम से मशहूर विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपना 70वां 50+ स्कोर बनाकर एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर के 69 बार 50+ स्कोर बनाने के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि रन चेज़ में उनका कोई मुकाबला नहीं।
रिकॉर्ड 3: लिमिटेड ओवर क्रिकेट में सर्वाधिक रन (वनडे + T20I)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस पारी के बाद, विराट कोहली अब वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को मिलाकर लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के कुल 18,436 रनों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है।
कोहली की इस बेहतरीन पारी और रिकॉर्ड्स की झड़ी ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है और उन्हें एक बार फिर क्रिकेट जगत के सबसे बड़े दिग्गजों की श्रेणी में खड़ा कर दिया है।

