साल 2016 में जब साउथ सिनेमा की मेगा-फिल्म ‘2.0’ का शानदार लॉन्च इवेंट चल रहा था, तो बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपने अनोखे अंदाज़ से सबका दिल जीत लिया। 570 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म के मेकर्स और एक्टर्स, जिनमें रजनीकांत और अक्षय कुमार शामिल थे, स्टेज पर मौजूद थे और तभी भीड़ के बीच से ‘भाईजान’ सलमान खान ने बिना किसी पूर्व सूचना या इनविटेशन के एंट्री कर ली।
सलमान खान को स्टेज पर आता देख सब लोग हैरान रह गए। न मेकर्स को कुछ समझ आया और न ही वहां मौजूद किसी और एक्टर को। किसी को लगा कि यह कोई पब्लिसिटी स्टंट है, तो किसी को लगा कि सलमान शायद इस फिल्म का हिस्सा हैं।
माइक लेकर खोला राज़: “मैं इनसे मिलने आया हूं”
सीधे स्टेज पर पहुंचे सलमान खान ने माइक संभाला और सबको चौंकाते हुए कहा, “मुझे किसी ने बुलाया नहीं था… मैं खुद आया हूं।”
इसके बाद उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत की ओर इशारा किया और बोले, “मैं इनसे मिलने आया हूं।”
सलमान खान की यह बात सुनकर पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट और हूटिंग से गूंज उठा।
रजनीकांत हुए भावुक
रजनीकांत, जो अक्षय कुमार, एमी जैक्सन और डायरेक्टर शंकर के साथ मंच पर मौजूद थे, सलमान के इस प्यार भरे गेस्चर से भावुक हो गए। उन्होंने गर्मजोशी से सलमान को गले लगाया और अपनी टीम को बुलाकर उनके साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं।
यह इवेंट रजनीकांत की बहुचर्चित साइंस फिक्शन फिल्म ‘2.0’ के लॉन्च का था, जिसमें अक्षय कुमार ने विलेन का रोल निभाया था। सलमान खान ने सिर्फ रजनीकांत से मिलने के लिए इस इवेंट में पहुंचकर यह साबित कर दिया कि इंडस्ट्री में उनके लिए रिश्तों और सम्मान का कितना महत्व है।

