ताज़ा खबर :

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खण्डसरा में कुष्ठ विकृति सुधार शिविर का सफल आयोजन

सेल्फ केयर किट और एमसीआर चप्पल का निःशुल्क वितरण

बेमेतरा:- स्वास्थ्य विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ रजत जयंती के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खण्डसरा में कुष्ठ पीड़ित लोगों के लिए कुष्ठ विकृति सुधार शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमृत लाल रोहलेडर के निर्देशानुसार, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शरद कोहाड़े के मार्गदर्शन में और बीपीएम पंकज आड़ील के नेतृत्व में 16 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया गया। शिविर में क्षेत्र के उन लोगों ने भाग लिया, जिनमें कुष्ठ के लक्षण दिखाई दे रहे थे और उन्होंने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस दौरान कुष्ठ से ग्रेड 02 विकृति वाले कुल 07 मरीजों को जल-तेल उपचार विधि के माध्यम से उपचार की जानकारी दी गई। इसके साथ ही सभी मरीजों को निःशुल्क एमसीआर (माइक्रो सेल्यूलर रबर) चप्पल, टब और सेल्फ केयर किट प्रदान की गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने मरीजों को सेल्फ केयर किट के उपयोग और देखभाल की विधि विस्तार से समझाई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के डॉ. टिकेश्वर ध्रुव, डॉ. आनंद निर्मलकर, बीपीएम पंकज आड़ील, बीईटीओ प्रकाश भारती, एनएमए राजेंद्र कुमार गनबेर के साथ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सक्रिय रूप से सेवा में उपस्थित रहे। इस शिविर से क्षेत्र के कुष्ठ पीड़ित लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा लाभ प्राप्त हुए और उन्हें आवश्यक चिकित्सीय मार्गदर्शन व सहायक सामग्री मुहैया कराई गई

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…