भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई अपने क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य कर रहा है। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर, उद्यान विभाग द्वारा निगम क्षेत्र के सभी प्रमुख उद्यानों को संवारने और उनकी साफ-सफाई का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है।
ग्रास कटिंग और सफाई का अभियान
उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू ने बताया कि उद्यान विभाग के नियमित एवं प्लेसमेंट कर्मचारियों द्वारा शहर के लगभग सभी उद्यानों में नियमित रूप से ग्रास कटिंग (घास काटने) और साफ-सफाई का कार्य जारी है। जिन उद्यानों में यह कार्य हो रहा है, उनमें प्रमुख रूप से मैत्री विहार उद्यान, मधुकामिनी उद्यान, विवेकानंद उद्यान (सेक्टर 1), विजय पार्क, सेक्टर 02 तालाब उद्यान, शहिद उद्यान (सेक्टर 5), सिविक सेंटर ट्रैफिक पार्क, सुभाष चंद्र बोस उद्यान, गुलमोहर उद्यान, नेहरू नगर स्थित भेलवा तालाब उद्यान, भारत माता उद्यान, मिलेनियम उद्यान, गांधी उद्यान, अशोक उद्यान, महाराणा प्रताप उद्यान, कुसुम कानन उद्यान, हुड़को स्थित सुभाष उद्यान, परी उद्यान, अमृत मिशन उद्यान, खुर्सीपार स्थित मिलावट पारा उद्यान, बापूनगर उद्यान और कुरूद स्थित अमृत मिशन उद्यान शामिल हैं।
महिला स्व-सहायता समूहों का अहम योगदान
नगर निगम आस-पास के वातावरण को बेहतर बनाने और वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए सक्रिय है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ‘वूमेन फॉर ट्री’ योजना के तहत रोपित किए गए 12500 पौधों की देखरेख की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उठाई जा रही है। इन समूहों द्वारा पौधों का रखरखाव वर्ष भर जारी रहेगा।
असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की चेतावनी
एक चिंताजनक विषय सामने आया है, जिसमें सेक्टर 3 अंतर्गत बी टी आई ग्राउंड में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा रोपित किए गए पौधों को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नुकसान पहुँचाया जा रहा है। निगम प्रशासन ने ऐसे तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
नागरिकों से अपील
जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि भिलाई शहर अपनी सुव्यवस्थित बसाहट और हरियाली के लिए पूरे भारतवर्ष में जाना जाता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे नए पौधों के रोपण और उनकी देखरेख में नगर पालिक निगम भिलाई का सहयोग करें, ताकि शहर की हरियाली और सुंदरता बनी रहे। निगम ने सभी नागरिकों से अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पर्यावरण संरक्षण के इस कार्य में सहयोग करने का आह्वान किया है।
