जालबांधा/राजनांदगांव। जिले के जालबांधा पुलिस चौकी ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, कम्पोजिट शराब दुकान से स्कैनर डिवाइस चोरी करने वाले आरोपी को महज़ कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को एक सख्त संदेश मिला है।चोरी की घटना और पुलिस की तत्परतादिनांक 28 अक्टूबर 2025 को जालबांधा कम्पोजिट शराब दुकान के सुपरवाइजर, प्रार्थी टीपेश सोनी ने पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दुकान से ₹50,000/- (पचास हज़ार रुपये) कीमत की एक स्कैनर डिवाइस चोरी हो गई है।रिपोर्ट मिलते ही, जालबांधा पुलिस चौकी ने तत्काल मामला संज्ञान में लिया और संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अपनी जांच शुरू कर दी।CCTV फुटेज बना सुरागविवेचना के दौरान पुलिस टीम ने दुकान और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले। इन फुटेज में आरोपी को स्कैनर डिवाइस ले जाते हुए स्पष्ट रूप से देखा गया, जिससे उसकी पहचान सुनिश्चित हुई।गिरफ्तारी और न्यायिक रिमांडCCTV फुटेज से मिले सुराग के आधार पर, पुलिस टीम ने त्वरित तलाशी अभियान शुरू किया और 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।आरोपी की पहचान: गनेन्द्र उर्फ गोपाल बंजारे (उम्र 25 वर्ष, निवासी ईरइकला, थाना घूमका, जिला राजनांदगांव) के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपी गनेन्द्र उर्फ गोपाल बंजारे को दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।आरोपी के खिलाफ धारा 305(ए) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।पुलिस के आला अधिकारियों ने जालबांधा पुलिस चौकी की सजगता और त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह घटनाक्रम पुलिस की अपराध पर नियंत्रण की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
