ताज़ा खबर :

1 नवंबर से ₹2390 में हवाई सफर का मौका, IndiGo ने लॉन्च की ‘फ्लाइंग कनेक्शन्स सेल’

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) ने यात्रियों को बड़ा तोहफा देते हुए ‘फ्लाइंग कनेक्शन्स सेल’ (Flying Connections Sale) की घोषणा की है। इस सेल के तहत यात्री मात्र ₹2,390 की शुरुआती कीमत पर हवाई सफर का लुत्फ उठा सकेंगे। यह ऑफर 1 नवंबर 2025 से शुरू होने वाली यात्राओं के लिए मान्य होगा।
जानिए ऑफर की पूरी डिटेल्स
इंडिगो की यह स्पेशल सेल कनेक्टिंग फ्लाइट्स पर लागू होगी, जिससे यात्रियों को देश और विदेश में मल्टी-सिटी यात्रा के लिए बेहतर कनेक्टिविटी और सस्ते विकल्प मिलेंगे।

विवरणघरेलू उड़ानेंअंतर्राष्ट्रीय उड़ानें
किराए की शुरुआत₹2,390 (एक तरफ़ा, सभी कर शामिल)₹8,990 (एक तरफ़ा, सभी कर शामिल)
बुकिंग अवधि13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक
यात्रा अवधि1 नवंबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक1 नवंबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक
कहाँ लागू90+ घरेलू और 40+ अंतर्राष्ट्रीय डेस्टिनेशन90+ घरेलू और 40+ अंतर्राष्ट्रीय डेस्टिनेशन
ऑफर का प्रकारचुनिंदा कनेक्टिंग फ्लाइट्स परचुनिंदा कनेक्टिंग फ्लाइट्स पर
दिवाली से पहले यात्रियों के लिए बड़ा मौका

त्योहारों के इस मौसम में इंडिगो का यह ऐलान उन यात्रियों के लिए एक बड़ा मौका है जो दिवाली के बाद या नए साल की छुट्टियों के लिए यात्रा की योजना बना रहे हैं। इस ऑफर के जरिए कंपनी 8,000 से अधिक सिटी पेयर के लिए बुकिंग उपलब्ध करा रही है।
कुछ शुरुआती किराए के उदाहरण (कनेक्टिंग फ्लाइट्स)

  • कोच्चि – शिवमोगा: ₹2,390 से शुरू
  • लखनऊ – रांची: ₹3,590 से शुरू
  • पटना – रायपुर: ₹3,590 से शुरू
  • कोच्चि – सिंगापुर: ₹8,990 से शुरू

यात्री इन रियायती दरों पर टिकट IndiGo की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और अधिकृत ट्रैवल पार्टनर्स के माध्यम से बुक कर सकते हैं। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह ऑफर सीमित इन्वेंट्री पर है, इसलिए जल्द बुकिंग करने पर ही लाभ मिल पाएगा

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…