रायपुर: छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, राज्य सरकार ने 5,000 शिक्षकों की भर्ती के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह निर्णय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी के नेतृत्व में लिया गया है। इस संबंध में वित्त विभाग ने 24 अक्टूबर को मंजूरी दी।
इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए, भाजपा नेता गजेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने ‘X’ पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने तथा शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए इस कदम की सराहना की।
5,000 शिक्षकों की भर्ती हेतु वित्तीय स्वीकृति के लिए, माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी और वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ।@vishnudsai @OPChoudhary_Ind @BJP4CGState pic.twitter.com/yNzCf3ydH9
— Gajendra Yadav (@GajendraYdvBJP) October 25, 2025
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा राज्य के विकास की सबसे सशक्त आधारशिला है, और उनकी सरकार का संकल्प है कि छत्तीसगढ़ के हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। उन्होंने कहा कि 5000 शिक्षकों के पदों पर भर्ती की सहमति इसी दिशा में एक बड़ा कदम है, जो शिक्षा क्षेत्र को सशक्त करेगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाएगा।
5000 शिक्षकों की होगी भर्ती, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से आलोकित होगा प्रदेश का कोना-कोना। pic.twitter.com/DUhUuyaXeA
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 26, 2025
वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने कहा कि इस निर्णय से ग्रामीण और आदिवासी अंचलों में स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी होगी और पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ेगी।
यह भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है और इससे प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवाओं को लाभ मिलेगा।

