
बेमेतरा:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू भारतीय पुलिस सेवा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार वारंटीयों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत 15 अक्टूबर 2025 को थाना परपोडी स्टाफ को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम नवागांव खुर्द में एनीकेट के पास आम जगह पर मोमबत्ती के उजाले में कुछ जुआडियान 52 पत्ती ताश से रूपये पैसों का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना परपोडी पुलिस टीम पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर जुआडियान पकडे गये। जिसमें थाना परपोडी में 02 प्रकरण दर्ज कर 08 जुआडियानो हरीश निषाद उम्र 32 वर्ष, रूपेश साहू उम्र 30 वर्ष, गजेन्द्र साहू उम्र 24 वर्ष, सभी निवासी बिरनपुर कला, थाना गंडाई जिला केसीसी, खेमचंद जंघेल उम्र 35 वर्ष, निवासी गर्रा थाना छुईखदान जिला केसीसी एवं विष्णु साहू उम्र 26 वर्ष, निवासी नवागांव खुर्द थाना परपोडी, राजकुमार सतनामी उम्र 19 वर्ष, निवासी दनिया थाना गण्डई जिला केसीजी, सुरेश साहू उम्र 40 वर्ष, गोपी ऊर्फ गोपेश्वर साहू उम्र 32 वर्ष, सभी निवासी गनिया खम्हरिया थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी 5,500 रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी परपोडी उप निरीक्षक डी.एल. सोना, सउनि पुरूषोत्तम कुलार्य, प्रधान आरक्षक येमन बघेल, आरक्षक पीयुष सिंह, शिव यादव, रवि चंद्रवंशी, रमेश चंद्रवंशी, मुकेश पाल सहित समस्त थाना परपोडी स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।

