ताज़ा खबर :

फर्जी फोन पे एप से ठगी करने वाले पांच शातिर आरोपी गिरफ्तार, ठेलकाडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई। थाना ठेलकाडीह पुलिस ने फर्जी फोन पे एप के माध्यम से पेट्रोल पंपों में ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 स्कॉर्पियो वाहन, 6 मोबाइल, 6 फर्जी नंबर प्लेटें, और 300 लीटर डीजल बरामद किया है।

मामला 12 अक्टूबर 2025 का है जब खपरी खुर्द चौक स्थित एसके पेट्रोल पंप पर आरोपियों ने सफेद रंग की स्कॉर्पियो (MH 16 BM 6065) से पहुंचकर फर्जी फोन पे एप का भुगतान दिखाकर 5500 रुपए का डीजल ठग लिया था। इस मामले में थाना ठेलकाडीह में अपराध क्रमांक 192/25 दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।

जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की और मामले में सतीश साहू एवं अरमान मानकर को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपने साथियों राजा मानकर, मोहित वर्मा, और सूरज साहू के साथ मिलकर इस ठगी की श्रृंखला चलाने की बात स्वीकार की। आरोपियों ने बताया कि वे पिछले 15 दिनों से कलडबरी, घुमका, मोहंदी मोड़, सिंघोला, अर्जुंदा, सिकोसा, डौंडी लोहारा और डुरिया क्षेत्र के लगभग 15 पेट्रोल पंपों में ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

आरोपियों के कब्जे से ठगी में प्रयुक्त सभी सामान जब्त करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।गिरफ्तार आरोपी:अरमान मानकर (21 वर्ष), निवासी चिचोलासतीश साहू (23 वर्ष), निवासी झीकादाहराजा मानकर (20 वर्ष), निवासी चिचोलामोहित वर्मा (19 वर्ष), निवासी बोईरडीहसूरज साहू (23 वर्ष), निवासी चिचोलाजिला KCG पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और तत्परता से कार्रवाई करते हुए इस मामले का खुलासा किया।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…