ताज़ा खबर :

छत्तीसगढ़ की रजत जयंती पर वायुसेना का शौर्य प्रदर्शन: नवा रायपुर में 5 नवंबर को होगा ‘सूर्यकिरण’ एयरोबेटिक शो

नवा रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती) के अवसर पर, राज्य के आसमान में भारतीय वायुसेना की शौर्यगाथा का ऐतिहासिक प्रदर्शन होने जा रहा है। भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध ‘सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम’ 5 नवंबर को नवा रायपुर के आसमान में भव्य एयर शो प्रस्तुत करेगी। यह आयोजन रजत जयंती राज्योत्सव का मुख्य आकर्षण होगा।

आकाश में रोमांचक करतब:

पांच नवंबर को होने वाले इस शो में ‘सूर्यकिरण’ टीम के नौ फाइटर जेट्स करीब 40 मिनट तक आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे। इसमें ‘बॉम्ब बर्स्ट’, ‘हार्ट-इन-द-स्काई’, और ‘एरोहेड’ जैसे प्रसिद्ध फॉर्मेशन शामिल होंगे, जो दर्शकों को रोमांच और राष्ट्रीय गौरव से भर देंगे।

राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक:

राज्य सरकार और भारतीय वायुसेना के संयुक्त प्रयासों से आयोजित यह एयरोबेटिक शो छत्तीसगढ़ की 25 वर्षों की प्रगति, तकनीकी क्षमता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक होगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि यह प्रदर्शन युवाओं में देशभक्ति और राष्ट्रसेवा की भावना को प्रबल करेगा।

तैयारियां अंतिम चरण में:

इस ऐतिहासिक दृश्य को देखने के लिए रायपुर और आसपास के जिलों से हजारों नागरिकों, विद्यार्थियों और परिवारों के नवा रायपुर पहुंचने की उम्मीद है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज्य शासन और वायुसेना ने तैयारियां अंतिम चरण में कर ली हैं। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने की संभावना है।

प्रेरणा का स्रोत:

वायुसेना की यह टीम अपने सटीक समन्वय और साहसिक हवाई करतबों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। ‘सूर्यकिरण’ टीम का यह प्रदर्शन छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए अनुशासन, तकनीक और टीम वर्क के माध्यम से असंभव को संभव बनाने की प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


आ रही है मार्गशीर्ष अमावस्या, जानें इस दिन के विशेष उपाय

देवकर न्यूज* मार्गशीर्ष (अगहन) मास की अमावस्या तिथि को लेकर इस वर्ष…

रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…