बेरला/भिंभौरी: नवगठित नगर पंचायत भिंभौरी में सफाई व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्कूल के समीप ही कचरे का बड़ा ढेर डंप किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्थानीय निवासियों को भीषण बदबू और गंदगी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों के विरोध के बावजूद, नपं अधिकारी कचरा डंपिंग प्वाइंट को व्यवस्थित नहीं कर रहे हैं और न ही कचरे का नियमित उठाव हो रहा है। तीन साल बीत जाने के बाद भी यह समस्या बनी हुई है। स्कूल जाने वाले बच्चों को इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है। बारिश में बदबू और फैलती है, जिससे गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। नगर पंचायत पर लापरवाही का आरोप है और सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।
