ताज़ा खबर :

*आई०टी०बी०पी० ने मानपुर के मदनवाड़ा और नवागांव में नि:शुल्क चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया*

मानपुर। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आई०टी०बी०पी०) की 27वीं बटालियन ने हाल ही में मानपुर के मदनवाड़ा और नवागांव गांवों में नि:शुल्क चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया। इन शिविरों में ग्रामीणों और उनके पालतू पशुओं को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं और उपचार प्रदान किया गया।🩺 ग्रामीणों और पशुओं की मुफ्त जांचमानव चिकित्सा: 27वीं वाहिनी के चिकित्सा अधिकारी डॉ० हरीश खान ए ने स्थानीय ग्रामीणों की मुफ्त चिकित्सा जांच की और उन्हें प्राथमिक उपचार व आवश्यक दवाइयाँ दीं।पशु चिकित्सा: मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० मनोरंजन कुमार ने ग्रामीणों के पालतू पशुओं का निरीक्षण किया और मुफ्त दवाइयों का वितरण किया।इन शिविरों से सैकड़ों ग्रामीणों और उनके पशुओं को लाभ मिला।✨ जागरूकता और मार्गदर्शनइस अवसर पर, 27वीं बटालियन आई०टी०बी०पी० के कमांडेंट विवेक कुमार पाण्डेय ने भी ग्रामीणों को कई महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर जागरूक किया। उन्होंने निम्नलिखित मुद्दों पर ग्रामीणों से बातचीत की:स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान: इन अभियानों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।बच्चों का स्वास्थ्य एवं पोषण: बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और पोषण की आवश्यकता पर बल दिया।नशा मुक्ति अभियान: युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से सचेत करते हुए नशे से दूर रहने का आग्रह किया।🗓️ आयोजन का उद्देश्यकमांडेंट पाण्डेय ने बताया कि इन शिविरों का आयोजन पुलिस स्मृति दिवस और आगामी राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में किया गया है।इस जन-कल्याणकारी पहल में मदनवाड़ा और नवागांव के गांव पटेल, सरपंच सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे, जिससे शिविरों को सफल बनाने में सहायता मिली।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…