रायपुर: दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात ‘मोंथा’ के कारण छत्तीसगढ़ में आज (28 अक्टूबर) से दो दिनों तक मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है। मौसम विभाग ने खास तौर पर दक्षिणी छत्तीसगढ़ में 28 और 29 अक्टूबर को भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
तेज हवाओं को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है। हवा की गति 50 से 60 किमी प्रति घंटे रह सकती है, जो कुछ इलाकों में बढ़कर 80 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
राजधानी रायपुर में भी सुबह बूंदाबांदी हुई है और दिनभर बादल छाए रहने, गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश बेलगहना में 3 सेमी दर्ज की गई है। लोगों को खराब मौसम को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
