ताज़ा खबर :

रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में गरीब मरीजों को बड़ी राहत, निःशुल्क MRI और CT स्कैन सेवा बहाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय (Ambedkar Hospital) में गरीब मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के हस्तक्षेप के बाद अस्पताल में बंद की गई सीटी स्कैन और एमआरआई (MRI) की निःशुल्क जांच सुविधा को तत्काल प्रभाव से बहाल कर दिया गया है।

​निशुल्क जांच बंद होने के कारण गरीब और जरूरतमंद मरीजों को पिछले कुछ दिनों से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मंत्री श्री जायसवाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, मरीज हित में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है।

​🩺 BPL कार्डधारियों के लिए पूरी तरह मुफ्त

​स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि आगामी सामान्य परिषद् की बैठक तक, चिकित्सालय में आने वाले बीपीएल (BPL) राशनकार्डधारी ओपीडी (OPD) मरीजों को सीटी स्कैन और एमआरआई जांच की सुविधा पूरी तरह निःशुल्क मिलेगी।

​इसके अलावा, जो अन्य ओपीडी मरीज बीपीएल श्रेणी में नहीं आते हैं, उन्हें भी ये जांच सुविधाएं शासन/विभाग द्वारा निर्धारित न्यूनतम दरों पर प्राप्त होंगी।

​⚙️ पोर्टल में आ रही थी दिक्कत

​अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री का यह निर्णय ओपीडी स्तर पर जांच सुविधाओं को सुलभ और किफायती बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

​विदित हो कि यह जांच सुविधा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ओपीडी मरीजों को दी जा रही थी, लेकिन विगत कुछ दिनों से योजना पोर्टल के जरिए इन जांचों हेतु ब्लॉकिंग सुविधा में दिक्कत आ रही थी, जिसके कारण इसे बंद कर दिया गया था। स्वास्थ्य मंत्री ने लोकहित में तत्काल संज्ञान लेते हुए ये दिशा-निर्देश जारी किए हैं ताकि किसी भी मरीज को जांच सुविधा में असुविधा न हो।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


आ रही है मार्गशीर्ष अमावस्या, जानें इस दिन के विशेष उपाय

देवकर न्यूज* मार्गशीर्ष (अगहन) मास की अमावस्या तिथि को लेकर इस वर्ष…

रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…