ताज़ा खबर :

बालोद: छट्ठी कार्यक्रम से लौट रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी, 6 महिलाएं घायल

बालोद: जिले के पाकुरभाट गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में छह महिलाएं घायल हो गईं। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के अनियंत्रित होकर पलटने से यह दुर्घटना हुई। वाहन में कुल 11 लोग सवार थे, जो एक छट्ठी कार्यक्रम से अपने घर लौट रहे थे।

हादसे का विवरण

  • ​दुर्घटना बालोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाकुरभाट गांव के पास हुई।
  • ​जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो की रफ्तार अत्यधिक तेज थी, जिसके कारण मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क किनारे पलट गया।
  • ​प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर ने तेज गति से गाड़ी चलाई और अचानक नियंत्रण बिगड़ने से हादसा हुआ।
  • ​हादसे में छह महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य सवारों को हल्की चोटें लगी हैं।

पुलिस और राहत कार्य

  • ​हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे।
  • ​सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल बालोद में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
  • ​राहत की बात यह है कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई
  • ​पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है।
WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


आ रही है मार्गशीर्ष अमावस्या, जानें इस दिन के विशेष उपाय

देवकर न्यूज* मार्गशीर्ष (अगहन) मास की अमावस्या तिथि को लेकर इस वर्ष…

रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…