ताज़ा खबर :

राजनांदगांव: भेड़ चोरी के मामले में खड़गांव पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 5 आरोपी गिरफ्तार

खड़गांव (राजनांदगांव)। जिले की खड़गांव पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए भेड़ चोरी के एक मामले का खुलासा कर पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल और चोरी की गई एक भेड़ भी बरामद की है।

  • घटना: 27 अक्टूबर 2025 को ग्राम कमानसूर के जंगल क्षेत्र में भेड़ चोरी की घटना हुई। भेड़ मालिक ने शोर सुनकर एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि अन्य फरार हो गए।
  • गिरफ्तारी: सुबह फरार साथी को छुड़ाने वापस आए अन्य आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर पाँचों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
  • खुलासा: पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शोर मचाने पर उन्होंने भेड़ का गला दबाकर मार डाला और शव जंगल में फेंक दिया।
  • जब्ती: पुलिस ने आरोपियों से दो मोटरसाइकिलें (CG 08 AB 7795 और CG 04 KV 6882) और चोरी की भेड़ बरामद की है।
  • कानूनी कार्रवाई: सभी पाँचों आरोपियों के विरुद्ध धारा 303(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें जिला जेल राजनांदगांव भेज दिया गया है।
  • पलटवार: पुलिस ने यह भी बताया कि पकड़े गए आरोपी की पत्नी की रिपोर्ट पर भेड़ मालिकों के खिलाफ भी मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।

​यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वाय.पी. सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी संजय कुमार यादव के नेतृत्व में की गई।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


आ रही है मार्गशीर्ष अमावस्या, जानें इस दिन के विशेष उपाय

देवकर न्यूज* मार्गशीर्ष (अगहन) मास की अमावस्या तिथि को लेकर इस वर्ष…

रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…