बेमेतरा (छत्तीसगढ़): बेमेतरा जिले में एक दुर्घटना के बाद उपजे तनाव में आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के घर और वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने जहां हादसे के आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं हिंसा करने वाली अज्ञात भीड़ के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जाँच जारी है।
🚗 दुर्घटना और आरोपी की गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना को तेज़ और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर अंजाम देने वाले आरोपी चालक मेहर सिंह सलूजा उर्फ क्रिश के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (Non-Bailable Offence) सहित मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं (281, 125(ए), 105 बीएनएस, 112/183 मोटर व्हिकल एक्ट) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

विवेचना के दौरान, आरोपी क्रिश सलूजा को 27 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया और माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

भीड़ का आक्रोश और तोड़फोड़
- आरोपी की गिरफ्तारी के अगले दिन, 28 अक्टूबर 2025 को, मेहर सिंह सलूजा (बलमीत सिंह सलूजा उर्फ बंटी) के घर के पास आक्रोशित भीड़ जमा हो गई।
- भीड़ ने मेहर सिंह सलूजा उर्फ क्रिश को अश्लील गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी दी।
- इसके बाद, भीड़ ने उनके घर और परिसर में खड़ी वाहनों में तोड़फोड़ कर उन्हें नुकसान पहुँचाया।
⚖️ भीड़ पर भी मामला दर्ज
पुलिस ने सार्वजनिक शांति भंग करने, धमकी देने और संपत्ति को नुकसान पहुँचाने के इस कृत्य को देखते हुए, अज्ञात व्यक्तियों की भीड़ के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 191(2), 296, 351(3), 324(5) के तहत एक अलग अपराध दर्ज किया है।

