ताज़ा खबर :

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025: 25 साल का सफर पूरा, PM मोदी ने किया शुभारंभ; 5 दिनों तक बॉलीवुड-स्थानीय कलाकारों की धूम

रायपुर। छत्तीसगढ़ ने आज अपना स्थापना दिवस मनाते हुए 25 साल का गौरवशाली सफर पूरा कर लिया है। प्रदेशवासियों में इस खास मौके पर भारी उत्साह है। राज्योत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ आज, 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से हुआ। यह पांच दिवसीय आयोजन (1 से 5 नवंबर) नवा रायपुर के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाणिज्य एवं व्यापार परिसर में हो रहा है, जिसमें देश के जाने-माने कलाकारों के साथ ही छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कलाकार अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे।

​⭐ मुख्यमंच पर सितारों की रोशनी (1 से 5 नवंबर)

​राज्योत्सव के दौरान प्रतिदिन शाम 4 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। मुख्य मंच पर राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों का जमावड़ा लगेगा:

दिनांकप्रमुख कलाकारप्रस्तुति का समय
1 नवंबरहंशराज रघुवंशी (राष्ट्रीय कलाकार)रात्रि 8:00 बजे
2 नवंबरआदित्य नारायण (सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक)रात्रि 9:00 बजे
3 नवंबरभूमि त्रिवेदी (पार्श्व गायिका)रात्रि 9:00 बजे
4 नवंबरअंकित तिवारी (पार्श्व गायक)रात्रि 9:00 बजे
5 नवंबरकैलाश खेर (पार्श्व गायक)रात्रि 9:00 बजे

शुभारंभ दिवस (1 नवंबर) की मुख्य प्रस्तुतियां: सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह 11 बजे ऐश्वर्या पंडित के गायन से हुई। इसके बाद पीसी लाल यादव, आरू साहू, दुष्यंत हरमुख और निर्मला ठाकुर की प्रस्तुतियां होंगी।

​🎨 शिल्पग्राम मंच: लोक संस्कृति का संगम

​शिल्पग्राम मंच पर भी प्रतिदिन छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला और संस्कृति की झलक दिखाई देगी। 1 नवंबर को मोहम्मद अनस का पियानो वादन, बासंती वैष्णव का कत्थक, मंगलूराम यादव का बांसगीत और चन्द्रभूषण वर्मा के लोकमंच सहित कई अन्य स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां निर्धारित हैं।

​📍 जिलों में भी स्थापना दिवस का उल्लास

​राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, स्थानीय उत्पादों की झांकी और विकासपरक योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे। इन आयोजनों में जनभागीदारी और पारंपरिक गौरव को विशेष महत्व दिया जाएगा।

​👥 जिला मुख्यालयों पर मुख्य अतिथियों की सूची

​राज्य शासन द्वारा जारी सूची के अनुसार, विभिन्न जिला मुख्यालयों पर आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण हस्तियाँ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी:

  • डॉ. रमन सिंह (विधानसभा अध्यक्ष): राजनांदगांव
  • रामविचार नेताम (कृषि मंत्री): सरगुजा
  • तोखन साहू (केंद्रीय राज्य मंत्री): बिलासपुर
  • अरूण साव (उप मुख्यमंत्री): बस्तर
  • विजय शर्मा (उप मुख्यमंत्री): दुर्ग
  • अन्य मंत्री: दयालदास बघेल (गरियाबंद), केदार कश्यप (दंतेवाड़ा), ओपी चौधरी (रायगढ़) समेत अन्य जिलों में।

​इसके अतिरिक्त, बलौदाबाजार-भाटापारा में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, बेमेतरा में विजय बघेल और मुंगेली जिले में विधायक पुन्नू लाल मोहले सहित अन्य सांसद और विधायक भी जिला स्तरीय कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि होंगे।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


आ रही है मार्गशीर्ष अमावस्या, जानें इस दिन के विशेष उपाय

देवकर न्यूज* मार्गशीर्ष (अगहन) मास की अमावस्या तिथि को लेकर इस वर्ष…

रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…