ताज़ा खबर :

गरियाबंद पुलिस को बड़ी सफलता: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से कुकर बम समेत विस्फोटक सामग्री का बड़ा जखीरा बरामद, टली बड़ी वारदात

गरियाबंद। नक्सलवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गरियाबंद पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिले के तीन अलग-अलग जंगल क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी गई विस्फोटक सामग्री और अन्य सामान का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है।🔍 तीन अलग-अलग जंगलों से सामग्री बरामदजानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने शोभा और जुगाड़ थाना क्षेत्र के जंगलों में सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सायबिनकछार, कोदोमाली और भूतबेड़ा के जंगलों में जमीन के नीचे छिपाई गई नक्सली सामग्री मिली।💥 बरामद सामान में कुकर बम शामिलपुलिस को बरामद सामान में निम्नलिखित वस्तुएं मिली हैं:4 नग कुकर बम (Improvised Explosive Devices – IEDs)इलेक्ट्रिक वायरफटाका (संभवतः विस्फोटक बनाने में उपयोग के लिए)राशन सामग्री🛡️ पुलिस का दावा: समय पर बरामदगी से टली बड़ी वारदातपुलिस का मानना है कि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से यह विस्फोटक सामग्री और अन्य सामान जंगलों में डंप कर रखा था। पुलिस की सतर्कता और समय रहते बरामदगी के कारण नक्सलियों की बड़ी वारदात करने की योजना विफल हो गई और किसी अप्रिय घटना को टाल दिया गया।एसपी निखिल राखेचा ने पूरे मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और सुरक्षा बलों का सर्चिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि क्षेत्र को नक्सली गतिविधियों से मुक्त किया जा सके। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ा है।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


आ रही है मार्गशीर्ष अमावस्या, जानें इस दिन के विशेष उपाय

देवकर न्यूज* मार्गशीर्ष (अगहन) मास की अमावस्या तिथि को लेकर इस वर्ष…

रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…