ताज़ा खबर :

महाठगी का भंडाफोड़: दुर्ग पुलिस ने ‘सौ गुना पैसा’ करने वाले गैंग के तीन सदस्य दबोचे

दुर्ग, 2 नवंबर 2025: दुर्ग पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलगांव थाना क्षेत्र में सक्रिय एक अंतरराज्यीय महाठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो भोले-भाले लोगों को ‘पूजा’ के माध्यम से रकम को सौ गुना करने का झांसा देकर ठगी करते थे। आरोपियों के पास से ₹1 लाख नकद, 7 मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई अर्टिगा कार जब्त की गई है।

₹11 लाख को ₹11 करोड़ बनाने की थी डील

​गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य सरगना मंदा पासवान उर्फ मंदा ठमके (42, यवतमाल, महाराष्ट्र) समेत अमरदीप प्रहलाद दामोदर (34, चिखली, महाराष्ट्र) और संजय विलास जमुना (28, यवतमाल, महाराष्ट्र) शामिल हैं।

​यह मामला 1 नवंबर 2025 को तब सामने आया जब प्रार्थी रामकुमार जायसवाल, जो पेशे से ड्राइवर हैं, ने पुलगांव थाने में धोखाधड़ी की लिखित शिकायत दर्ज कराई।

कैसे दिया ठगी को अंजाम:

  • परिचय और संपर्क: पैसे की तंगी से जूझ रहे प्रार्थी ने अपने परिचित राजू से समस्या का जिक्र किया, जिसने उसे महाराष्ट्र के ‘छोटू’ का मोबाइल नंबर दिया और बताया कि ये लोग पूजा से पैसा सौ गुना करते हैं।
  • डील तय: प्रार्थी ने छोटू के माध्यम से मंदा पासवान से संपर्क किया। मंदा पासवान ने खुद को यवतमाल का निवासी बताते हुए ₹11 लाख को ₹11 करोड़ बनाने की डील तय की।
  • झांसा और ठगी: 1 नवंबर को मंदा पासवान अपने दो साथियों के साथ सफेद अर्टिगा कार में दुर्ग पहुंची। प्रार्थी उन्हें अपने मालिक के खाली पड़े ट्रेनिंग सेंटर ले गया। आरोपियों के कहने पर प्रार्थी ने पूजा के सामान (मटका, चावल, आटा, नींबू) के साथ ₹1 लाख नकद ‘पूजा’ के लिए दिए।
  • फरार: आरोपी महिला ने रात 8 बजे पूजा शुरू की और प्रार्थी को पूजा का सिंदूर की पांच डिब्बी लाने के लिए भेज दिया। जब प्रार्थी वापस लौटा, तो मंदा पासवान और उसके साथी ₹1 लाख लेकर मौके से फरार हो चुके थे।

तत्काल कार्रवाई से हुई गिरफ्तारी

​प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुलगांव में अपराध धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने में सफलता हासिल की।

​थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे ठगी की गई पूरी ₹1 लाख की राशि, 7 नग मोबाइल फोन और वारदात में उपयोग की गई अर्टिगा कार को जब्त कर लिया गया है। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के लालच भरे झांसों में न आएं।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


आ रही है मार्गशीर्ष अमावस्या, जानें इस दिन के विशेष उपाय

देवकर न्यूज* मार्गशीर्ष (अगहन) मास की अमावस्या तिथि को लेकर इस वर्ष…

रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…