ताज़ा खबर :

दुर्ग: जामुल में खंडहर के पास कंबल में लिपटी मिली नवजात, ठंड से कांप रही थी मासूम; पुलिस कर रही ‘निर्मम’ माता-पिता की तलाश

जामुल, दुर्ग (छत्तीसगढ़): जिले के जामुल थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां गोकुल धाम के अयोध्या नगर में एक खंडहर की सीढ़ियों के पास एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली। कड़कड़ाती ठंड में कंबल में लिपटी यह मासूम बच्ची रोती और कांपती हुई पाई गई, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को दी।

​सुबह के सन्नाटे में गूंजी रोने की आवाज

​यह घटना शुक्रवार तड़के सुबह की है। अयोध्या नगर में रहने वाले स्थानीय लोगों ने एक दुकान के पास से बच्चे के रोने की तेज आवाज सुनी। सुबह-सुबह पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ था, जिसके चलते रोने की आवाज साफ सुनाई दे रही थी। पहले तो लोगों को लगा कि यह आवाज किसी आसपास के घर से आ रही होगी, लेकिन जब आवाज लगातार एक ही दिशा से आती रही, तो वे मौके पर पहुंचे।

​वहां का दृश्य हृदय विदारक था। सड़क किनारे, एक खंडहर की सीढ़ियों पर एक नवजात बच्ची को कंबल में लपेटकर छोड़ा गया था। बच्ची ठंड के मारे बुरी तरह कांप रही थी। स्थानीय लोगों ने बिना देर किए इसकी सूचना पुलिस की डायल-112 टीम को दी।

​तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया

​सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मुस्तैदी दिखाते हुए सुबह करीब 7 बजे घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत बच्ची को उठाया और जीवन रक्षा के लिए उसे तत्काल दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचाया। बच्ची को फ़िलहाल जिला अस्पताल के नवजात शिशु देखभाल इकाई (NICU) में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज विशेषज्ञों की निगरानी में चल रहा है।

डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची दो दिन से अधिक की प्रतीत हो रही है। अस्पताल प्रशासन ने पुष्टि की है कि बच्ची की हालत अब स्थिर है, हालांकि उसकी विस्तृत मेडिकल जांच की जा रही है।

​सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

​घटना की गंभीरता को देखते हुए जामुल थाना पुलिस ने ‘निर्मम’ माता-पिता की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता चल सके कि किस व्यक्ति ने तड़के सुबह बच्ची को इस सुनसान जगह पर छोड़ा था।

​इसके अलावा, पुलिस की टीमें आसपास के सभी सरकारी और निजी नर्सिंग होम व अस्पतालों में भी जांच कर रही हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि हाल ही में किन महिलाओं की डिलीवरी हुई है और क्या किसी नवजात के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

​लावारिस हालत में मिली बच्ची: एएसपी

​इस संबंध में एएसपी (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) पद्मश्री तंवर ने जानकारी दी कि जामुल थाना क्षेत्र के गोकुलधाम, अयोध्या नगर में एक खंडहर की सीढ़ियों पर यह नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली है।

​उन्होंने कहा, “डायल-112 की सहायता से बच्ची को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। हमारी प्राथमिकता बच्ची के परिजनों की तलाश करना है और यह पता लगाना है कि किन परिस्थितियों में इस मासूम को ठंड में यहां छोड़ा गया। पुलिस मामले के सभी पहलुओं पर गहन जांच और आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।”

​बच्ची के सुरक्षित होने की खबर से स्थानीय लोगों और पुलिस ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि यदि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी मिलती है तो वे तुरंत सूचित करें।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…