ताज़ा खबर :

मीडिया शिक्षा से रू-ब-रू हुए स्कूली विद्यार्थी, जाना टीवी स्टूडियो और रेडियो प्रसारण की बारीकियां

रायपुर: कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में गुरुवार को ब्रह्मविद द ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने एक शैक्षिक भ्रमण किया, जिसके दौरान उन्हें जनसंचार एवं पत्रकारिता की शिक्षा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। छात्रों ने टीवी स्टूडियो और सामुदायिक रेडियो स्टेशन की कार्यप्रणाली को नज़दीक से देखा और समझा।

​इस कार्यक्रम में जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र मोहंती ने छात्रों को संबोधित करते हुए जनसंचार के क्षेत्र में मौजूद संभावनाओं पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि इस शिक्षा के मूल में रचनात्मकता का सार निहित है। छात्रों ने मीडिया क्षेत्र में सफलता का प्रतिशत, पत्रकारिता का महत्व, और रचनात्मकता, बुद्धिमत्ता व व्यवहार में से अधिक महत्वपूर्ण कारक जैसे कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे। डॉ. मोहंती ने सभी सवालों के जवाब दिए और बताया कि मीडिया समाज को दिशा देने और लोगों के जीवन को प्रभावित करने में अहम भूमिका निभाता है। इस दौरान बीएएमसी प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा किए।

रेडियो और टीवी स्टूडियो की बारीकियां सीखीं

​शिक्षक डॉ. नीलेश साहू ने विद्यार्थियों को सामुदायिक लाइव रेडियो स्टेशन की प्रणालियों से परिचित कराया। छात्रों को बताया गया कि आरजे (RJ) किस प्रकार कार्यक्रम रिकॉर्ड करते हैं, स्क्रिप्ट तैयार करते हैं और प्रसारण करते हैं। विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ स्वयं भी अपना परिचय रिकॉर्ड किया और पर्यावरण तथा समसामयिक मुद्दों पर अपने विचार रेडियो पर साझा किए।

​वहीं, विनोद सावंत ने टीवी स्टूडियो के माध्यम से समाचार प्रसारण की पूरी प्रक्रिया समझाई। छात्रों ने लाइव न्यूज़ स्टूडियो की कार्यप्रणाली, ब्रेकिंग न्यूज़ जारी करने की प्रणाली और लाइव प्रसारण के दौरान स्टूडियो संचालन को करीब से देखा। इस दौरान छात्रों ने पैनल कंट्रोल रूम (PCR), लाइटिंग, ऑडियो मिक्सर, टेलीप्रॉम्प्टर, ट्राईकास्टर, विज़ुअल सेटअप, एडिटिंग रूम जैसे तकनीकी उपकरणों का प्रायोगिक ज्ञान भी प्राप्त किया। उन्होंने यह भी समझा कि लाइव एंकरिंग का अंतिम आउटपुट कैसे तैयार होता है और फ्रेम का चयन ट्राईकास्टर द्वारा किस प्रक्रिया से किया जाता है।

भ्रमण के दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय के पुस्तकालय का भी दौरा किया। कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय की ओर से संयोजक चंद्रशेखर शिवारे द्वारा किया गया। स्कूल से शिक्षक अभिषेक चौबे, श्वेता शर्मा, ऐश्वर्या श्रीवास्तव और षणमुगप्रिया उपस्थित रहे, जबकि विश्वविद्यालय से दीपक साहू, ज्योति साहू और जनसंचार विभाग के बीएएमसी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


शांति सभा में उमड़ा जनसैलाब, अंकित वर्मा को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बेरला:- भाजपा जिला महामंत्री पोषण वर्मा के पुत्र स्वर्गीय अंकित वर्मा की…

शासकीय पॉलिटेक्निक बेरला के छात्रों ने ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ के जरिए दिया राष्ट्रप्रेम का संदेश

बेरला (बेमेतरा): स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के गौरवशाली…

गरियाबंद: आर्केस्ट्रा में अश्लीलता फैलाने पर 14 गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर 3 पुलिसकर्मी निलंबित

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम उरमाल में आयोजित एक सांस्कृतिक…

मुख्यमंत्री साय की बालोद को बड़ी सौगात: गुंडरदेही में 233 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

रायपुर/गुंडरदेही: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बालोद जिले के गुंडरदेही प्रवास के…