ताज़ा खबर :

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं की समय सारणी जारी: 10वीं-12वीं की परीक्षाएँ 20 फरवरी 2026 से होंगी शुरू!

रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने नए शैक्षणिक वर्ष 2026 के लिए 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक समय सारणी (टाइमटेबल) जारी कर दी है। प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों को अपनी तैयारियों के लिए पर्याप्त समय देते हुए बोर्ड ने समय रहते परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है।

​बोर्ड सचिव पुष्पा साहू के अनुसार, इस बार 12वीं बोर्ड की परीक्षाएँ 20 फरवरी 2026 से शुरू होकर 18 मार्च 2026 तक चलेंगी। वहीं, 10वीं बोर्ड की परीक्षाएँ 21 फरवरी 2026 से शुरू होकर 13 मार्च 2026 तक संपन्न होंगी।

परीक्षाएँ: मुख्य तिथियाँ एक नज़र में

परीक्षाशुरुआत की तिथिसमापन की तिथि
12वीं बोर्ड20 फरवरी 2026 (शुक्रवार)18 मार्च 2026 (बुधवार)
10वीं बोर्ड21 फरवरी 2026 (शनिवार)13 मार्च 2026 (शुक्रवार)

परीक्षाओं का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक निर्धारित किया गया है।

​📜 10वीं बोर्ड परीक्षा का विस्तृत टाइमटेबल

क्र.दिनदिनांकविषय
1शनिवार21.02.2026प्रथम भाषा- हिंदी (070)
2मंगलवार24.02.2026द्वितीय भाषा- अंग्रेजी (090)
3गुरुवार26.02.2026सामाजिक विज्ञान (100)
4शनिवार28.02.2026विज्ञान (200)
5सोमवार02.03.2026गणित (400)
6शुक्रवार06.03.2026तृतीय भाषा (संस्कृत, मराठी, उर्दू, पंजाबी, गुजराती, आदि)
7बुधवार11.03.2026व्यावसायिक पाठ्यक्रम
8शुक्रवार13.03.2026केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत (151) / केवल मूक तथा बधिर छात्रों के लिए ड्राइंग एंड पेंटिंग (162)

विशेष नोट: बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाओं के दौरान होली के दिन कोई परीक्षा नहीं रखी गई है, ताकि विद्यार्थियों को त्योहार मनाने का पूरा समय मिल सके।

​बोर्ड ने सभी विद्यार्थियों को जारी समय सारणी को ध्यान से देखने और उसी के अनुसार अपनी पढ़ाई की योजना बनाने की सलाह दी है। विस्तृत जानकारी और निर्देशों के लिए विद्यार्थी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

12वीं बोर्ड परीक्षा का विस्तृत टाइमटेबल

क्र.दिनदिनांकविषय एवं कोड
1शुक्रवार20.02.2026भूगोल (102), भौतिक शास्त्र (201)
2सोमवार23.02.2026राजनीति विज्ञान (103), रसायन शास्त्र (202), लेखा शास्त्र (301)
फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र (420), पशुपालन एवं दुग्ध प्रौद्योगिकी (430), गृह विज्ञान के तत्व (530), विज्ञान के तत्व (631)
3बुधवार25.02.2026भारतीय संगीत (161), ड्राइंग एवं पेंटिंग (162), नृत्य कला (163)
4गुरुवार27.02.2026जीव विज्ञान (203/603), अर्थशास्त्र (303)
5सोमवार02.03.2026गणित (204/604), कम्प्यूटर एप्लीकेशन (कला एवं वाणिज्य) (181), मनोविज्ञान (105), कृषि विज्ञान (कला) (168), वाणिज्यिक गणित (169), बायोटेक्नोलॉजी (850)
6शनिवार07.03.2026समाज शास्त्र (104)
7मंगलवार10.03.2026अंग्रेजी (020/620)
8गुरुवार12.03.2026इतिहास (101), व्यवसाय अध्ययन (302), कृषि विज्ञान के तत्व एवं गणित (410), शारीरिक शिक्षा (510)
9शनिवार14.03.2026हिंदी (010/610)
10सोमवार16.03.2026रिटेल मार्केटिंग (951), ऑटोमोबाइल सर्विस टेक्नीशियन (952), हेल्थ केयर (954), आईटी (955), सहित सभी व्यावसायिक पाठ्यक्रम
11मंगलवार17.03.2026तृतीय भाषा (संस्कृत, मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, मलयालम, तमिल, तेलुगु, उड़िया, कन्नड़, गुजराती, सहित)
12बुधवार18.03.2026मनोविज्ञान (105)

ध्यान दें: बोर्ड ने विद्यार्थियों को सलाह दी है कि वे अपने प्रवेश पत्र पर दिए गए सभी निर्देशों और प्रायोगिक/प्रोजेक्ट परीक्षाओं की तिथियों के लिए अपने स्कूल से संपर्क ज़रूर करें।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


शांति सभा में उमड़ा जनसैलाब, अंकित वर्मा को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बेरला:- भाजपा जिला महामंत्री पोषण वर्मा के पुत्र स्वर्गीय अंकित वर्मा की…

शासकीय पॉलिटेक्निक बेरला के छात्रों ने ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ के जरिए दिया राष्ट्रप्रेम का संदेश

बेरला (बेमेतरा): स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के गौरवशाली…

गरियाबंद: आर्केस्ट्रा में अश्लीलता फैलाने पर 14 गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर 3 पुलिसकर्मी निलंबित

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम उरमाल में आयोजित एक सांस्कृतिक…

मुख्यमंत्री साय की बालोद को बड़ी सौगात: गुंडरदेही में 233 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

रायपुर/गुंडरदेही: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बालोद जिले के गुंडरदेही प्रवास के…