ताज़ा खबर :

बेमेतरा जिले के 4 युवाओं ने CGPSC 2025 में लहराया परचम, प्रशासनिक पदों पर चयन से क्षेत्र गौरवान्वित

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा 21 नवंबर 2025 को घोषित किए गए परीक्षा परिणामों में बेमेतरा जिले के चार होनहार युवाओं – दो युवक और दो युवतियों ने शानदार सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। इन प्रतिभाशाली उम्मीदवारों ने अपनी मेहनत और लगन से प्रशासनिक अधिकारी बनने की दिशा में कदम बढ़ाया है।

​🏆 बेमेतरा ब्लॉक से दो सफलताएं

  • सुष्मिता टोंडरे (डिप्टी कलेक्टर): ब्लॉक बेमेतरा की ग्राम पंचायत हेमाबन्द निवासी सुष्मिता टोंडरे (पिता संजय टोंडरे) ने 28वीं रैंक हासिल कर प्रतिष्ठित डिप्टी कलेक्टर (DC) के पद पर चयनित हुई हैं। उनकी इस बड़ी सफलता से पूरे गांव में खुशी की लहर है और उन्हें परिजन, दोस्त तथा शिक्षकों की ओर से ढेरों बधाईयाँ मिल रही हैं।
  • किशोर कुमार जायसवाल (सहायक जेल अधीक्षक): बेमेतरा निवासी किशोर कुमार जायसवाल (पिता गोविंद जायसवाल) ने CGPSC में 122वीं रैंक प्राप्त कर सहायक जेल अधीक्षक के पद पर अपनी जगह बनाई है।

बेरला ब्लॉक से भी दो सफल उम्मीदवार

  • संदीप बघेल (DSP): ब्लॉक बेरला के ग्राम पंचायत केशडबरी निवासी संदीप बघेल ने 13वीं रैंक के साथ डीएसपी (DSP) के पद पर चयन होकर माता-पिता और जिले का गौरव बढ़ाया है। संदीप बघेल के गांव आगमन पर डीजे की धुन पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि, “मेहनत शांत, सच्ची लगन व ईमानदारी से करो, सफलता शोर मचाएगी।”
  • कु. नेहा मारकंडे (आयकर विभाग अधिकारी): ब्लॉक बेरला के ग्राम पंचायत मोहभट्ठा की निवासी कु. नेहा मारकंडे (पिता पूरब मारकंडे) ने 218वीं रैंक प्राप्त कर आयकर विभाग अधिकारी (वित्त विभाग) के पद पर चयनित हुई हैं। उनकी सफलता पर मोहभट्ठा ग्रामवासियों ने डीजे के साथ ज़ोरदार स्वागत किया। सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत, अनेश साहू, भीष्म बिरबल साहू (जनपद सदस्य), केवरा नरसिंग साहू (सरपंच) सहित समस्त ग्रामवासियों ने नेहा को बधाई और आशीर्वाद दिया।

​इन चारों प्रतिभाओं की सफलता बेमेतरा विधानसभा से लेकर पूरे जिले के युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा बनी है। इनकी लगन और योग्यता ने यह साबित कर दिया है कि छोटे गांवों के युवा भी कठिनतम परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


शांति सभा में उमड़ा जनसैलाब, अंकित वर्मा को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बेरला:- भाजपा जिला महामंत्री पोषण वर्मा के पुत्र स्वर्गीय अंकित वर्मा की…

शासकीय पॉलिटेक्निक बेरला के छात्रों ने ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ के जरिए दिया राष्ट्रप्रेम का संदेश

बेरला (बेमेतरा): स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के गौरवशाली…

गरियाबंद: आर्केस्ट्रा में अश्लीलता फैलाने पर 14 गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर 3 पुलिसकर्मी निलंबित

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम उरमाल में आयोजित एक सांस्कृतिक…

मुख्यमंत्री साय की बालोद को बड़ी सौगात: गुंडरदेही में 233 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

रायपुर/गुंडरदेही: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बालोद जिले के गुंडरदेही प्रवास के…