ताज़ा खबर :

डिप्टी कलेक्टर, DSP सहित टॉपर्स का दुर्ग पुलिस ने किया सम्मान: SSP ने दिए फील्ड में सफलता के मंत्र

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) द्वारा जारी चयन सूची में दुर्ग जिले का नाम रोशन करने वाले सफल अभ्यर्थियों को आज दुर्ग पुलिस ने सम्मानित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्री विजय अग्रवाल ने पुलिस कंट्रोल रूम स्थित कार्यालय में आयोजित समारोह में चयनित अधिकारियों को पुष्पगुच्छ और दुर्ग पुलिस का मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

दुर्ग के टॉपर्स का विशेष सम्मान

इस वर्ष की पीएससी चयन सूची में दुर्ग जिले के अभ्यर्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। विशेष रूप से, टॉप तीन रैंक हासिल करने वाले सभी अभ्यर्थी दुर्ग जिले से हैं, जिनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है:प्रथम रैंक: देवेश साहू (चयनित: डिप्टी कलेक्टर)द्वितीय रैंक: स्वप्निल वर्मा (चयनित: डिप्टी कलेक्टर)तृतीय रैंक: यशवंत देवांगन (चयनित: डिप्टी कलेक्टर)

👮 अन्य चयनित अधिकारी

अन्य सफल अभ्यर्थियों में शामिल हैं:चयनित अभ्यर्थी चयनित पदराजेश साहू डीएसपी (DSP)कनक प्रभा सिंह सहायक संचालक (समाज कल्याण विभाग)खुशबू जानी अधीनस्थ सेवा लेखा अधिकारीभूपेंद्र जंघेल वाणिज्य कर निरीक्षकप्रवीण आबकारी उप निरीक्षकमिथिलेश नेताम आबकारी उप निरीक्षकआनंद स्वर्णकार आबकारी उप निरीक्षक

SSP ने साझा किए सफलता के टिप्स

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने सभी चयनित अभ्यर्थियों से व्यक्तिगत रूप से चर्चा की और अपने बहुमूल्य अनुभव साझा किए। उन्होंने सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।SSP ने अपने संबोधन में कहा कि लोक सेवा आयोग से चयनित सभी पद अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी अधिकारियों को जनसेवा को प्राथमिकता देनी चाहिए और इसी मंत्र को लेकर अपने कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों ने सम्मान के लिए एसएसपी का हृदय से आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर सुखनंदन राठौर (एएसपी सिटी), अभिषेक झा (एएसपी ग्रामीण), पद्मश्री तंवर (एएसपी आईयूसीएडबल्यू), अनूप लकड़ा (एसडीओपी पाटन), अलेक्जेंडर किरो (एसडीओपी धमधा), आकर्षी कश्यप (डीएसपी), नीलकंठ वर्मा (रक्षित निरीक्षक) सहित दुर्ग पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


शांति सभा में उमड़ा जनसैलाब, अंकित वर्मा को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बेरला:- भाजपा जिला महामंत्री पोषण वर्मा के पुत्र स्वर्गीय अंकित वर्मा की…

शासकीय पॉलिटेक्निक बेरला के छात्रों ने ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ के जरिए दिया राष्ट्रप्रेम का संदेश

बेरला (बेमेतरा): स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के गौरवशाली…

गरियाबंद: आर्केस्ट्रा में अश्लीलता फैलाने पर 14 गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर 3 पुलिसकर्मी निलंबित

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम उरमाल में आयोजित एक सांस्कृतिक…

मुख्यमंत्री साय की बालोद को बड़ी सौगात: गुंडरदेही में 233 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

रायपुर/गुंडरदेही: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बालोद जिले के गुंडरदेही प्रवास के…