ताज़ा खबर :

भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे: रायपुर मैच के टिकटों की दूसरे चरण की बुकिंग आज शाम 5 बजे से

रायपुर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले दूसरे वनडे मैच के लिए टिकटों की मांग को देखते हुए, आज यानी 28 नवंबर को शाम 5 बजे से दूसरे चरण की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की जाएगी।

​छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCA) ने बुकिंग की ज़िम्मेदारी Ticketgenie.in को दी है।

​पहले चरण में 16 मिनट में 18,000 टिकटें बुक

​इससे पहले, 22 नवंबर को पहले चरण की बुकिंग सिर्फ 16 मिनट के लिए खोली गई थी (शाम 5:04 बजे से 5:20 बजे तक)। संघ के मुताबिक, इस दौरान ही 18,000 टिकटों की बुकिंग हो गई थी। CSCA के डायरेक्टर विजय शाह ने बताया कि एकाएक अत्यधिक दबाव के कारण सर्वर जाम होने का खतरा था, जिसके चलते पहले चरण की बुकिंग को जल्द ही बंद कर दिया गया था।

​बुकिंग और फिजिकल टिकट से जुड़ी अहम जानकारी

  • बुकिंग शुरू: आज, 28 नवंबर, शाम 5 बजे से।
  • प्लेटफ़ॉर्म: Ticketgenie.in
  • लिमिट: दूसरे चरण में भी एक ID पर अधिकतम चार टिकटें बुक की जा सकेंगी।
  • फिजिकल टिकट प्राप्ति: ऑनलाइन बुकिंग कराने वालों को फिजिकल टिकट लेने के लिए अपने स्मार्टफोन के साथ राजधानी के बूढ़ातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम के काउंटर पर आना होगा।
  • काउंटर अवधि: यह काउंटर 24 नवंबर से 2 दिसंबर की शाम तक खुला रहेगा।

​12,000 से अधिक फिजिकल टिकट जारी

​CSCA के अनुसार, स्टेडियम की दर्शक क्षमता 50,000 से अधिक है, जिसमें से 46,000 टिकटें बिक्री के लिए रखी गई थीं। 22 नवंबर को 18,000 टिकटें बुक कराने वालों में से अब तक 70% यानी 12,600 फिजिकल टिकटें काउंटर से जारी की जा चुकी हैं।

​एजेंसी ने शहर से बाहर के टिकट धारकों के लिए अन्य शहरों में काउंटर का इंतज़ाम नहीं किया है। साथ ही, यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मैच के दिन 3 दिसंबर को क्रिकेट स्टेडियम के आसपास फिजिकल टिकट उपलब्ध होंगे या नहीं।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


शांति सभा में उमड़ा जनसैलाब, अंकित वर्मा को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बेरला:- भाजपा जिला महामंत्री पोषण वर्मा के पुत्र स्वर्गीय अंकित वर्मा की…

शासकीय पॉलिटेक्निक बेरला के छात्रों ने ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ के जरिए दिया राष्ट्रप्रेम का संदेश

बेरला (बेमेतरा): स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के गौरवशाली…

गरियाबंद: आर्केस्ट्रा में अश्लीलता फैलाने पर 14 गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर 3 पुलिसकर्मी निलंबित

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम उरमाल में आयोजित एक सांस्कृतिक…

मुख्यमंत्री साय की बालोद को बड़ी सौगात: गुंडरदेही में 233 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

रायपुर/गुंडरदेही: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बालोद जिले के गुंडरदेही प्रवास के…