ताज़ा खबर :

दुर्ग:शासकीय महाविद्यालय पेंड्रावान (धमधा) के नवीन भवन का भूमिपूजन सम्पन्न, उच्च शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा रहे मुख्य अतिथि

दुर्ग जिले के धमधा तहसील के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय पेंड्रावान (धमधा) के नवीन भवन का भूमिपूजन आज प्रदेश के राजस्व एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री टंक राम वर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। 4.65 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह भवन क्षेत्र के बारहवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मार्ग और सुलभ बनाएगा।

​✨ मंत्री वर्मा ने की कई घोषणाएँ

​मुख्य अतिथि श्री टंक राम वर्मा ने अपने संबोधन में जीवन में संस्कृति और संस्कारों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जीवन की सफलता केवल डिग्री प्राप्त करने में नहीं, बल्कि संस्कृति और संस्कारों को अपनाकर जीवन जीने में है।

  • ​मंत्री वर्मा ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए सांस्कृतिक दल के लिए अपने निजी आवंटन से ₹5,100 प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।
  • ​उन्होंने पेंड्रावान और बोरी महाविद्यालय में आहाता (परिसर) निर्माण का आश्वासन दिया।
  • ​इसके साथ ही, महाविद्यालय के विज्ञान प्रयोगशाला के लिए आवश्यक सामग्री की खरीद हेतु ₹5 लाख की धनराशि देने की भी घोषणा की।

जनप्रतिनिधियों ने व्यक्त किए विचार

​समारोह में क्षेत्रीय विधायक श्री ईश्वर साहू, राज्य तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री जितेंद्र साहू, पूर्व विधायक श्री लाभचंद बाफना, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे, तथा श्री सुरेंद्र कौशिक सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

​क्षेत्रीय विधायक श्री ईश्वर साहू ने कहा कि यह परियोजना ग्रामीण जनता की लंबे समय से चली आ रही अपेक्षाओं को पूरा करेगी और सरकार द्वारा योजनाओं को समय से पहले कार्यान्वित करने के प्रयासों को रेखांकित किया।

​महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती उषाकिरण अग्रवाल ने महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों और आवश्यकताओं से मंत्री महोदय को अवगत कराया, जबकि सरपंच श्रीमती प्रतिमा सिन्हा ने स्वागत उद्बोधन में ग्राम और क्षेत्र की अन्य मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।

​भूमिपूजन कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, प्राध्यापकगण, विद्यार्थी तथा ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


शांति सभा में उमड़ा जनसैलाब, अंकित वर्मा को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बेरला:- भाजपा जिला महामंत्री पोषण वर्मा के पुत्र स्वर्गीय अंकित वर्मा की…

शासकीय पॉलिटेक्निक बेरला के छात्रों ने ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ के जरिए दिया राष्ट्रप्रेम का संदेश

बेरला (बेमेतरा): स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के गौरवशाली…

गरियाबंद: आर्केस्ट्रा में अश्लीलता फैलाने पर 14 गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर 3 पुलिसकर्मी निलंबित

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम उरमाल में आयोजित एक सांस्कृतिक…

मुख्यमंत्री साय की बालोद को बड़ी सौगात: गुंडरदेही में 233 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

रायपुर/गुंडरदेही: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बालोद जिले के गुंडरदेही प्रवास के…