बेरला (छत्तीसगढ़): जनपद पंचायत बेरला के ग्राम पंचायत पिरदा में 18 दिसंबर को बाबा गुरु घासीदास जयंती का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पदाधिकारियों ने शिरकत की और छत्तीसगढ़ की अस्मिता की प्रतीक ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ का तैलचित्र भेंट कर अपनी संस्कृति के प्रति सम्मान प्रकट किया।
कार्यक्रम की मुख्य बातें:
- मुख्य उपस्थिति: कार्यक्रम में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के बेरला ब्लॉक अध्यक्ष धनंजय निषाद मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ ग्राम पिरदा के सरपंच संजू भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।
- सांस्कृतिक संकल्प: बाबा गुरु घासीदास जी के ‘मनखे-मनखे एक समान’ के संदेश को आत्मसात करते हुए कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति एवं परंपराओं को सहेजने का संकल्प लिया।
- गरिमामय उपस्थिति: इस अवसर पर आशीष वर्मा, भूषण यादव, नरेन्द्र निषाद, खोमु निषाद, रूपेश, निहाल, गोलु, गजेंद्र निषाद, सोहन, पुरेंद्र साहू, नंदू निषाद, खिलेन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

