ताज़ा खबर :

बेरला के कुरुद में तीसरी बार भूस्खलन: खेत में अचानक हुआ 6 फीट गहरा गड्ढा, ग्रामीणों में दहशत

बेरला (छत्तीसगढ़): तहसील बेरला के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुरुद में भूस्खलन (जमीन धंसने) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में डोंगराही खार क्षेत्र में स्थित किसान जीवराखन साहू के खेत में अचानक जमीन धंस गई, जिससे वहां 6 फीट गहरा और 4 फीट चौड़ा एक बड़ा गड्ढा (होल) हो गया है। ग्राम कुरुद में भूस्खलन की यह लगातार तीसरी घटना है, जिसने किसानों और ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है।

रहस्यमयी तरीके से गायब हो रही मिट्टी

​ग्रामीणों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर जमीन धंसने के बाद मिट्टी जा कहां रही है? पहली घटना बुआई के डेढ़ महीने बाद हुई थी, दूसरी घटना फसल तैयार होने के समय (धान की बालियां निकलते समय) हुई और अब यह तीसरी घटना सामने आई है। लगातार हो रही इन घटनाओं से किसान अब अपने ही खेतों में जाने से डरने लगे हैं।

बड़ी अनहोनी का डर

​खेत मालिक जीवराखन साहू ने बताया कि जब वे खेत पहुंचे तो वहां गहरा गड्ढा देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी गांव के सरपंच प्रतिनिधि हेमनाथ साहू को दी। ग्रामीणों का कहना है कि यदि कोई किसान काम करते समय इसकी चपेट में आ जाए, तो कोई भी बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है।

प्रशासनिक सतर्कता और अपील

​घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया गया है।

  • सरपंच की कार्रवाई: सरपंच प्रतिनिधि ने तत्काल इसकी जानकारी बेरला तहसीलदार आशुतोष गुप्ता को दी।
  • सुरक्षा घेरा: एहतियात के तौर पर गड्ढे के आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति या मवेशी दुर्घटना का शिकार न हो।
  • अपील: सरपंच प्रतिनिधि ने ग्रामीणों और किसानों से अपील की है कि वे ऐसे गड्ढों के पास न जाएं और किसी भी नई घटना की सूचना तुरंत जनप्रतिनिधियों को दें।

​फिलहाल, इस प्राकृतिक घटना के पीछे के भूगर्भीय कारणों का पता लगाया जाना बाकी है, लेकिन बार-बार हो रहे इस भूस्खलन ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


शांति सभा में उमड़ा जनसैलाब, अंकित वर्मा को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बेरला:- भाजपा जिला महामंत्री पोषण वर्मा के पुत्र स्वर्गीय अंकित वर्मा की…

शासकीय पॉलिटेक्निक बेरला के छात्रों ने ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ के जरिए दिया राष्ट्रप्रेम का संदेश

बेरला (बेमेतरा): स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के गौरवशाली…

गरियाबंद: आर्केस्ट्रा में अश्लीलता फैलाने पर 14 गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर 3 पुलिसकर्मी निलंबित

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम उरमाल में आयोजित एक सांस्कृतिक…

मुख्यमंत्री साय की बालोद को बड़ी सौगात: गुंडरदेही में 233 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

रायपुर/गुंडरदेही: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बालोद जिले के गुंडरदेही प्रवास के…