बोरसी/भिभौंरी। ग्राम पंचायत बोरसी में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना उज्ज्वला 3.0 के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बेरला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में इंडेन गैस एजेंसी द्वारा पात्र महिला हितग्राहियों को गैस चूल्हा और सिलेंडर प्रदान किए गए।
मिठाई खिलाकर किया गया स्वागत
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत बोरसी के सरपंच हेमंत कुमार वर्मा ने उपस्थित महिला लाभार्थियों का लड्डू खिलाकर और उनका मुँह मीठा कर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं को उज्ज्वला योजना के लाभ बताते हुए कहा कि धुएं से मुक्ति मिलने से महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार होगा।
सुरक्षा और उपयोग की दी गई जानकारी
सरपंच ने महिलाओं को गैस चूल्हे के सुरक्षित उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सभी को अनिवार्य रूप से गैस पर खाना पकाने के लिए प्रोत्साहित किया। एजेंसी के प्रतिनिधियों ने बताया कि वितरण के साथ-साथ इंडेन गैस एजेंसी द्वारा हितग्राहियों के घर-घर जाकर गैस कनेक्शन का सुरक्षित इंस्टालेशन (स्थापना) भी किया गया।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
इस वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से निम्नलिखित जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे:
- हेमंत कुमार वर्मा (सरपंच, ग्राम पंचायत बोरसी)
- देवेन्द्र साहू (भूतपूर्व जनपद पंचायत प्रतिनिधि)
- सुशीला पाटिल (वरिष्ठ नागरिक)
- शेखर वर्मा (पंच)
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण और लाभार्थी महिलाएं उपस्थित थीं, जिन्होंने शासन की इस योजना का लाभ मिलने पर हर्ष व्यक्त किया।

