ताज़ा खबर :

मुंगेली: शराब के नशे में स्कूल पहुंचने वाले शिक्षक पर गिरी गाज, DEO ने किया तत्काल निलंबित

मुंगेली। जिले के शिक्षा विभाग को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। लोरमी विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला लाखासार में पदस्थ सहायक शिक्षक लक्ष्मण कोलाम को शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

​शिक्षक की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग ने यह सख्त कार्रवाई की है।

​क्या है पूरा मामला?

​घटना 5 जनवरी 2026 की है। सहायक शिक्षक लक्ष्मण कोलाम शराब पीकर स्कूल पहुंचा था, जिससे न केवल शैक्षणिक माहौल खराब हुआ बल्कि मासूम बच्चों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए। जब शिक्षक का नशे में झूमते हुए वीडियो वायरल हुआ, तो विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) ने मामले की जांच की और जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की।

​नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई

​जिला शिक्षा अधिकारी एल.पी. डाहिरे ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षक के आचरण को ‘छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965’ के विरुद्ध माना।

निलंबन आदेश के मुख्य बिंदु:

  • निलंबन की धारा: छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (नियंत्रण, वर्गीकरण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09(क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित।
  • मुख्यालय: निलंबन अवधि के दौरान शिक्षक का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, लोरमी तय किया गया है।
  • भत्ता: नियमानुसार शिक्षक को इस अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

​विभाग का कड़ा संदेश

​मुंगेली शिक्षा विभाग की इस त्वरित कार्रवाई ने जिले के अन्य शिक्षकों के लिए एक कड़ा संदेश दिया है। अधिकारियों का कहना है कि शिक्षकों के अनुशासन और आचरण में किसी भी तरह की लापरवाही या नशाखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विद्यार्थियों के भविष्य और विभाग की छवि से खिलवाड़ करने वालों पर आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


शांति सभा में उमड़ा जनसैलाब, अंकित वर्मा को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बेरला:- भाजपा जिला महामंत्री पोषण वर्मा के पुत्र स्वर्गीय अंकित वर्मा की…

शासकीय पॉलिटेक्निक बेरला के छात्रों ने ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ के जरिए दिया राष्ट्रप्रेम का संदेश

बेरला (बेमेतरा): स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के गौरवशाली…

गरियाबंद: आर्केस्ट्रा में अश्लीलता फैलाने पर 14 गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर 3 पुलिसकर्मी निलंबित

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम उरमाल में आयोजित एक सांस्कृतिक…

मुख्यमंत्री साय की बालोद को बड़ी सौगात: गुंडरदेही में 233 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

रायपुर/गुंडरदेही: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बालोद जिले के गुंडरदेही प्रवास के…