राजनांदगांव पुलिस ने महिला और बाल सुरक्षा के प्रति अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। डोंगरगांव पुलिस ने न केवल 24 घंटे के भीतर एक लापता नाबालिग बालिका को सुरक्षित रेस्क्यू किया, बल्कि उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को भी रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
क्या था मामला?
बीती 24 दिसंबर 2025 को प्रार्थी ने डोंगरगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। मामला नाबालिग से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और तत्काल जांच शुरू की।
24 घंटे के अंदर रेस्क्यू
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के कड़े निर्देशों के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर और एसडीओपी दिलीप सिसोदिया के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में टीम ने सक्रियता दिखाते हुए गुमशुदा बालिका को मात्र 24 घंटे के भीतर यानी 25 दिसंबर 2025 को बरामद कर लिया।
दुष्कर्म का खुलासा और आरोपी की गिरफ्तारी
बरामदगी के बाद जब पीड़िता का बयान लिया गया, तो उसने अपने साथ दुष्कर्म होने की बात बताई। इसके बाद पुलिस ने तत्काल तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रैक की। आरोपी (जो कि स्वयं एक विधि से संघर्षरत बालक है) की लोकेशन रायपुर में मिली।
पुलिस की एक विशेष टीम तुरंत रायपुर रवाना हुई और घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। पकड़े गए बालक को वैधानिक कार्यवाही के बाद बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है।
इनकी रही मुख्य भूमिका
इस त्वरित और सफल कार्यवाही में डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर, उप निरीक्षक वीरेंद्र मनहर और जीतेश साहू सहित पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।

