ताज़ा खबर :

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: बिलासपुर और राजनांदगांव कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर खाली, सर्च ऑपरेशन जारी

बिलासपुर/राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के न्याय जगत से आज सुबह एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। प्रदेश के दो महत्वपूर्ण जिलों, बिलासपुर और राजनांदगांव के जिला न्यायालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी न्यायालय की आधिकारिक शासकीय ई-मेल आईडी पर भेजी गई, जिसके बाद से पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।

ई-मेल मिलते ही अलर्ट मोड पर सुरक्षा एजेंसियां

​जैसे ही न्यायालय प्रशासन को धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ, इसकी सूचना तत्काल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को दी गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा बल तुरंत एक्शन मोड में आ गए। एहतियात के तौर पर दोनों ही कोर्ट परिसरों को तत्काल खाली करा लिया गया है।

परिसर में अफरा-तफरी, प्रवेश प्रतिबंधित

​धमकी की खबर फैलते ही कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए:

  • ​वकीलों, कर्मचारियों और आम नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला।
  • ​न्यायालय परिसर में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है।
  • ​परिसर के चारों ओर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बम स्क्वॉड द्वारा सघन तलाशी अभियान

​मौके पर बम निरोधक दस्ता (Bomb Squad) और डॉग स्क्वॉड की टीमें पहुंच चुकी हैं। न्यायालय के हर कमरे, गलियारे और पार्किंग स्टैंड की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी खुद मौके पर मौजूद हैं और पूरी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

जांच के घेरे में ई-मेल आईडी

​प्रशासन अब उस ई-मेल की बारीकी से जांच कर रहा है जिससे यह धमकी भेजी गई है। साइबर सेल की मदद से धमकी देने वाले की पहचान सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जा रहा है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन मुस्तैद है।

ताजा अपडेट: अभी तक परिसर से कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा जांच अभी भी जारी है।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


शांति सभा में उमड़ा जनसैलाब, अंकित वर्मा को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बेरला:- भाजपा जिला महामंत्री पोषण वर्मा के पुत्र स्वर्गीय अंकित वर्मा की…

शासकीय पॉलिटेक्निक बेरला के छात्रों ने ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ के जरिए दिया राष्ट्रप्रेम का संदेश

बेरला (बेमेतरा): स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के गौरवशाली…

गरियाबंद: आर्केस्ट्रा में अश्लीलता फैलाने पर 14 गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर 3 पुलिसकर्मी निलंबित

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम उरमाल में आयोजित एक सांस्कृतिक…

मुख्यमंत्री साय की बालोद को बड़ी सौगात: गुंडरदेही में 233 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

रायपुर/गुंडरदेही: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बालोद जिले के गुंडरदेही प्रवास के…