ताज़ा खबर :

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर: नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में होगी चिकित्सा अधिकारी और स्टाफ नर्सों की नियुक्ति।

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण स्तर तक सुदृढ़ करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की पहल पर राज्य में 12 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) खोलने की आधिकारिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

​बजट घोषणा के अनुरूप हुआ क्रियान्वयन

​उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के मुख्य बजट में इन नवीन स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना का प्रावधान किया गया था। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन केंद्रों के संचालन के लिए आवश्यक नवीन पदों के सृजन की भी मंजूरी दे दी गई है।

​इन क्षेत्रों को मिलेगा लाभ

​स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार, निम्नलिखित स्थानों पर नए केंद्र खोले जाएंगे:

  • कोरिया/चिरमिरी: कोरिया कालरी (नगर निगम चिरमिरी), सकरिया और मुरमा (बैकुंठपुर)।
  • एमसीबी (MCB): ग्राम पंचायत जरौंधा (खड़गवाँ)।
  • बस्तर संभाग: ग्राम गोलावंड (कोंडागांव), ग्राम पोड़ागुड़ा और ग्राम चिंतापुर (दरभा)।
  • जशपुर जिला: ग्राम करडेगा (दुलदुला), ग्राम पेटामारा और ग्राम गंझियाडीह (फरसाबहार), ग्राम केराडीह (कुनकुरी)।
  • बलरामपुर: ग्राम सेवारी (राजपुर)।

​144 पदों पर होगी भर्ती, प्रत्येक केंद्र में 12 स्टाफ

​प्रत्येक नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सुचारू संचालन के लिए 12 मेडिकल स्टाफ के पदों को स्वीकृति दी गई है। यानी कुल 144 पदों पर नियुक्तियां होंगी।

प्रत्येक केंद्र का ढांचा इस प्रकार होगा:

  • ​1 चिकित्सा अधिकारी (Medical Officer)
  • ​1 ग्रामीण चिकित्सा सहायक (RMA)
  • ​3 स्टाफ नर्स
  • ​1 फार्मासिस्ट (ग्रेड-2) और 1 लैब टेक्निशियन
  • ​1 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM)
  • ​1 सहायक ग्रेड-3
  • ​1 वार्ड बॉय और 2 आया

​स्वास्थ्य मंत्री ने जताया आभार

​इस निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा:

​”इन नए केंद्रों की स्थापना से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को घर के पास ही बेहतर इलाज मिल सकेगा। हमारा लक्ष्य है कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हों।”

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


शांति सभा में उमड़ा जनसैलाब, अंकित वर्मा को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बेरला:- भाजपा जिला महामंत्री पोषण वर्मा के पुत्र स्वर्गीय अंकित वर्मा की…

शासकीय पॉलिटेक्निक बेरला के छात्रों ने ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ के जरिए दिया राष्ट्रप्रेम का संदेश

बेरला (बेमेतरा): स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के गौरवशाली…

गरियाबंद: आर्केस्ट्रा में अश्लीलता फैलाने पर 14 गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर 3 पुलिसकर्मी निलंबित

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम उरमाल में आयोजित एक सांस्कृतिक…

मुख्यमंत्री साय की बालोद को बड़ी सौगात: गुंडरदेही में 233 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

रायपुर/गुंडरदेही: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बालोद जिले के गुंडरदेही प्रवास के…