ताज़ा खबर :

गरियाबंद: आर्केस्ट्रा में अश्लीलता फैलाने पर 14 गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर 3 पुलिसकर्मी निलंबित

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम उरमाल में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम (अपेरा) में सामाजिक मर्यादाओं की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। सार्वजनिक स्थल पर अश्लीलता फैलाने और शांति भंग करने के आरोप में पुलिस ने आयोजन समिति के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वहीं, ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

​कार्यक्रम में हुई थी मर्यादाओं की अनदेखी

​जानकारी के अनुसार, ग्राम उरमाल में 5 जनवरी से 10 जनवरी तक एक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में ओडिशा से आई बार डांसरों द्वारा अर्धनग्न नृत्य प्रस्तुत किए गए। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में भारी भीड़ जमा थी, जहां सार्वजनिक शालीनता और सामाजिक नियमों का उल्लंघन किया गया।

​गिरफ्तार आरोपियों की सूची

​पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आयोजन समिति से जुड़े निम्नलिखित 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें देवभोग एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा:

  • ​देवेंद्र राजपूत (31), गोविंद देवांगन (21), नरेंद्र साहू (38), हसन खान (53), हरदयाल नागेश (50)
  • ​मुकेश अग्रवाल (40), लाल कृष्ण कश्यप (27), राजेश कश्यप (36), सचिन कश्यप (24)
  • ​लीलाधर साहू (50), ललित कौशिक (38), विकास यादव (32), जम्बूधर (40) और उमेश यादव (25)

कर्तव्य में लापरवाही पर पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

​जांच के दौरान यह पाया गया कि मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ठीक से नहीं किया। उन्होंने न तो इस अवैध गतिविधि को रोकने का प्रयास किया और न ही इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। इसे गंभीर कर्तव्यविमुखता मानते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित को निलंबित कर दिया है:

  1. डिलोचन रावटे (प्रधान आरक्षक, थाना देवभोग)
  2. शुभम चौहान (आरक्षक, थाना देवभोग)
  3. जय कंसारी (आरक्षक, थाना देवभोग)
WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


शांति सभा में उमड़ा जनसैलाब, अंकित वर्मा को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बेरला:- भाजपा जिला महामंत्री पोषण वर्मा के पुत्र स्वर्गीय अंकित वर्मा की…

शासकीय पॉलिटेक्निक बेरला के छात्रों ने ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ के जरिए दिया राष्ट्रप्रेम का संदेश

बेरला (बेमेतरा): स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के गौरवशाली…

गरियाबंद: आर्केस्ट्रा में अश्लीलता फैलाने पर 14 गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर 3 पुलिसकर्मी निलंबित

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम उरमाल में आयोजित एक सांस्कृतिक…

मुख्यमंत्री साय की बालोद को बड़ी सौगात: गुंडरदेही में 233 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

रायपुर/गुंडरदेही: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बालोद जिले के गुंडरदेही प्रवास के…