ताज़ा खबर :

स्काउट-गाइड विवाद: सांसद बृजमोहन अग्रवाल को हटाने के मामले में हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार को नोटिस जारी

बिलासपुर/रायपुर: छत्तीसगढ़ भारत स्काउट्स एंड गाइड्स में अध्यक्ष पद को लेकर मचा घमासान अब कानूनी लड़ाई में बदल चुका है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर मंगलवार को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में महत्वपूर्ण सुनवाई हुई। जस्टिस एन.के. व्यास की सिंगल बेंच ने इस मामले में राज्य शासन को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

​कोर्ट की कार्यवाही और अगली तारीख

​मामले की गंभीरता को देखते हुए माननीय न्यायालय ने शासन को अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं। इस हाई-प्रोफाइल विवाद की अगली सुनवाई अब 12 फरवरी को निर्धारित की गई है। तब तक शासन को यह स्पष्ट करना होगा कि अध्यक्ष को हटाने की प्रक्रिया किन नियमों के तहत की गई।

​विवाद की जड़: बालोद जंबूरी और स्थान परिवर्तन

​इस पूरे विवाद के केंद्र में बालोद में आयोजित हो रही राष्ट्रीय जंबूरी है। घटनाक्रम कुछ इस प्रकार रहा:

  • स्थान परिवर्तन: पहले इस भव्य आयोजन के लिए नया रायपुर का चयन किया गया था, जिसे अचानक बदलकर बालोद कर दिया गया।
  • वित्तीय अनियमितता के आरोप: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आयोजन में वित्तीय गड़बड़ियों की आशंका जताते हुए जंबूरी को रद्द करने की घोषणा की थी।
  • आदेश का विरोध: स्काउट-गाइड के राज्य आयुक्त ने अग्रवाल की घोषणा को भ्रामक बताते हुए आयोजन जारी रखा। इसके बाद ही अग्रवाल को पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसे उन्होंने ‘असंवैधानिक’ करार दिया है।

​वर्तमान स्थिति

​जहाँ एक ओर कानूनी जंग जारी है, वहीं दूसरी ओर बालोद में राष्ट्रीय जंबूरी अपने समापन चरण पर है। अग्रवाल पक्ष का तर्क है कि बिना उचित प्रक्रिया और संवैधानिक आधार के उन्हें निर्वाचित पद से हटाया गया है।

मुख्य बिंदु:

  • याचिकाकर्ता: सांसद बृजमोहन अग्रवाल।
  • न्यायालय: जस्टिस एन.के. व्यास की सिंगल बेंच, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट।
  • प्रमुख विवाद: अध्यक्ष पद से निष्कासन और जंबूरी आयोजन में स्थान परिवर्तन।
  • अगली सुनवाई: 12 फरवरी, 2026।
WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


शांति सभा में उमड़ा जनसैलाब, अंकित वर्मा को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बेरला:- भाजपा जिला महामंत्री पोषण वर्मा के पुत्र स्वर्गीय अंकित वर्मा की…

शासकीय पॉलिटेक्निक बेरला के छात्रों ने ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ के जरिए दिया राष्ट्रप्रेम का संदेश

बेरला (बेमेतरा): स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के गौरवशाली…

गरियाबंद: आर्केस्ट्रा में अश्लीलता फैलाने पर 14 गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर 3 पुलिसकर्मी निलंबित

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम उरमाल में आयोजित एक सांस्कृतिक…

मुख्यमंत्री साय की बालोद को बड़ी सौगात: गुंडरदेही में 233 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

रायपुर/गुंडरदेही: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बालोद जिले के गुंडरदेही प्रवास के…