ताज़ा खबर :

बालोद पुलिस की बड़ी सफलता: 24 घंटे में सुलझी चोरी की दो गुत्थियां, 8.50 लाख के माल के साथ आरोपी गिरफ्तार

बालोद। जिले में चोरी की वारदातों पर लगाम कसते हुए बालोद पुलिस और साइबर सेल की टीम ने महज 24 घंटों के भीतर दो बड़े मामलों का खुलासा किया है। पुलिस ने एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 8 लाख 52 हजार रुपये की संपत्ति बरामद की है।

24 घंटे में ऐसे सुलझा मामला

​चोरी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए दुर्ग रेंज आईजी के निर्देश पर बालोद थाना और साइबर सेल की एक विशेष टीम गठित की गई थी। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने संदेही लक्ष्मण सिंह ठाकुर को हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी की दोनों वारदातों को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।

इन दो वारदातों का हुआ खुलासा

​पुलिस की जांच में आरोपी ने निम्नलिखित दो बड़ी चोरियों की बात कबूली:

  1. राकेश कुमार ठाकुर का घर: यहां चोर ने दिनदहाड़े ताला तोड़कर लगभग 7 लाख 91 हजार रुपये के सोने-चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ किया था।
  2. नम्रता देवी का घर: आरोपी ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया और 4 हजार रुपये नकद चोरी किए थे।

बरामदगी और गिरफ्तारी

​आरोपी की निशानदेही पर डौंडी लोहारा स्थित उसके किराए के मकान से पुलिस ने चोरी का शत-प्रतिशत माल बरामद कर लिया है। जब्त सामानों में शामिल हैं:

  • ​सोने और चांदी के कीमती जेवरात।
  • ​नकद राशि।
  • ​चोरी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल।
  • ​ताला तोड़ने के लिए प्रयुक्त लोहे की हथौड़ी।

पुलिस टीम की सराहना: महज 24 घंटे के भीतर माल समेत आरोपी को दबोचने पर जिले के पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों ने बालोद थाना और साइबर सेल टीम की सराहना की है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


डबलिन में बिखरी छत्तीसगढ़िया संस्कृति की चमक: भारतीय दूतावास के कार्यक्रम में लोक कला और स्वाद ने जीता दिल

रायपुर/डबलिन: आयरलैंड की राजधानी डबलिन में छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का…